egg curry (अंडा करी) recipe in hindi

egg curry (अंडा करी) रेसिपी सिर्फ ३० मिनट में कैसे बनाते है ये मैं आपको आज बताने वाला हु तो आइए और एक बार बनाके देखे वो भी ढाबा स्टाइल egg curry (अंडा करी) जो टेस्ट बोहत ही डिफरंट और स्वाद से भरा होंगे इसे एक बार जरूर ट्राय करे। ये रेसिपी में सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट करी है इसेही डिश को स्वाद आएगा।
करी में स्वाद के लिए खड़े मसाले के उपयोग किया जाता है मसाले में कालीमिर्च ,दालचीनी ,लौंग ,इलायची ,तेज पत्ता ,जीरा इन सब का उपयोग किया जाता है इसे करी को और भी अच्छा टेस्ट और करी थिक बनती है। इसमे जो अंडे डाले जाते है वो कही पर बिना फ्राई किये हुए ही डालते है पर अगर आपको अंडा करी का टेस्ट और भी बढ़ाना हो तो अंडो को फ्राई करके ही डिश बनाये।
“अंडा करी” की अद्भुत दुनिया से परिचित कराने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसकी शुरुआत यह समझाने से होती है कि अंडा करी क्या है अंडे और विभिन्न मसालों के समृद्ध मिश्रण से बना एक स्वादिष्ट और सुगंधित भारतीय व्यंजन, ताकि जब वे एक साथ आते हैं तो यह एक अनूठा सुगंध और स्वाद पैदा करता है। इसका लक्ष्य पाठकों को स्वाद के प्रति आकर्षित करना और उन्हें स्वयं पकवान आज़माने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसलिए, मैं भारतीय व्यंजनों में इस व्यंजन के महत्व पर प्रकाश डालने जा रहा हूं और यह कैसे भारत की पाक विरासत के एक हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। यहां उद्देश्य पाठकों का ध्यान आकर्षित करना और इस पारंपरिक व्यंजन के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहलुओं के बारे में जिज्ञासा पैदा करना है। यह कुछ ऐसा है जो आपको भारत के हर कोने में मिलेगा; सड़क के खोमचे से लेकर ढाबों और शीर्ष रेस्तरां तक। और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे विभिन्न तरीकों से पकाया और परोसा जाता है। सभी स्वादिष्ट तो यहां, मैं अपनी पसंदीदा ढाबा-शैली अंडा करी रेसिपी साझा कर रही हूं जो नान, कुलचा, पराठा या यहां तक ​​कि पुलाव और चावल के साथ भी अच्छी लगती है।

egg curry (अंडा करी) recipe

egg curry (अंडा करी) के बारे में

अंडा करी ये रेसिपी बहुत ही पुरानी और लोकप्रिय डिश है। इसे ब्रिटिश के जमाने में पहली बार बनायीं गई थी तब से अब तक ये डिश के अलग अलग प्रकार बन गए है इससे हर जगह अलग तरीकेसे बनाया जाता है जैसे की महाराष्ट्र में इस डिश में खड़े मसाले का उपयोग ज्यादा होता है क्यू की वह के लोग थोड़ा तीखा खाना पसंद करते है इसीलिए वैसे ही अगर आप हैदराबाद जाओगे तो वह ये डिश में थोड़ा खट्टा पण मिलेगा ऐसे ही अलग जगह वह की खासियत के हिसाब से बनायीं जाती है।हर स्टेट में उनकी खासियत के हिसाब से या वहा के खाने वाले लोगो के हिसाब से बनायीं जाती है इसमें दही या कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से जो मसाले डाल हे उनको थोड़ा बैलेंस करता है और करी का और भी टेस्ट बढाता है।
घर पर एग करी बनाना भी बहुत ही आसान हो गया है भारत में करी बनाने के कई तरीके हैं, क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों में इस व्यंजन के अपने-अपने संस्करण हैं। हालाँकि, एक सामान्य तरीका अंडे को उबालना, छीलना और उन पर छोटे-छोटे चीरे लगाना है। फिर एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें सरसों, लौंग, दालचीनी और इलायची जैसे कुछ मसाले भून लें. इसके बाद इसमें थोड़ा प्याज का पेस्ट या बारीक कटा हुआ प्याज डालें और सुनहरा भूरा होने तक पकाएं। फिर, कुछ अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और अन्य मसाले जैसे गरम मसाला, धनिया, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालें। कुछ मिनट तक पकाएं जब तक कि मसाले से तेल अलग न हो जाए. फिर, इसमें थोड़ी टमाटर प्यूरी या बारीक कटे टमाटर डालें और टमाटर नरम होने और ग्रेवी गाढ़ी होने तक पकाएं। अंत में, थोड़ा नारियल का दूध या पानी और नमक डालें और ग्रेवी को उबाल लें। उबले अंडे डालें और कुछ मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि अंडे पर ग्रेवी न चढ़ जाए। इसे हरे धनिये से सजाकर रोटी, नान, परांठे या चावल के साथ गरमागरम परोसें।
एक अच्छी करी की कुंजी मसालों में है। वास्तव में इसे अपना बनाने के लिए आपको प्रयोग करना होगा। आप आसानी से बाहर निकल सकते हैं और “करी” मसाले खरीद सकते हैं लेकिन करी मसाला क्या है इसकी कोई निर्धारित परिभाषा नहीं है। इसमें आमतौर पर अदरक, लहसुन और प्याज होंगे। मैं या तो ताजा अदरक और लहसुन का उपयोग करूंगा या एक पूर्व निर्धारित पेस्ट का उपयोग करूंगा जिसे आप किराने की दुकान पर खरीद सकते हैं। अधिकांश अंडा करी में टमाटर, किसी प्रकार का स्टॉक, थोड़ी सी गर्मी (काली मिर्च के टुकड़े या अन्य गर्म मसाला), और सॉस को गाढ़ा करने के लिए कुछ दही होता है।

egg curry (अंडा करी) रेसिपी बनाने के अलग अलग तरीके

ये अंडा करी रेसिपी बनाने के लिए उबले हुए अंडे, प्याज़, टमाटर और करी के लिए इसमें खड़े मसालों का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। अगर आपको रेस्ट्रॉरंट के जैसे टेस्टी घर पर ही बनाई हुई अंडा करी में चाहिए होंगे तो इसमें थोड़े काजू का इस्तेमाल करे इसे और भी टेस्ट बढ़ेगा।
रेसिपी को बनाने के बहुत डिफरंट तरीके इसमें आप कटे हुए टमाटर और प्याज़ का इस्तेमाल कर सकते या उनकी मिक्सचर में पेस्ट करके भी उपयोग कर सकते और खड़े मसालों में तेज पत्ता ,लौंग, जीरा,इलायची ,दालचीनी और कालीमिर्च का इस्तेमाल किया जाता है इसे ही करी को टेस्ट आता है अगर इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे तो करी बोहत ही पतली और टेस्ट नहीं बनेगी इसीलिए थोड़े मसालो का उपयोग करके अंडा करी बनाये।
एग करी रेसिपी बोहत ही डिफरंट बनानी हो तो ढाबा स्टाइल वाली एग करी जरुरु टॉय करना चाहिए जब भी मै कही बाहर जाता हुआ तो मैं एग करी खाना ज्यादा पसंद करता हु। पर मुझे ये रेसिपी रेस्टोरंट या होटल की उतनी पसंद नहीं जितनी ढाबे की पसदं है वह का जो टेस्ट है ना बहुत ही ऑथेंटिक और स्वाद से भरा रहता है ये टेस्ट रेस्ट्रोरेंट में कहा वह की गरमा गरम अंडा करी और गरम गरम रोटी का स्वाद ही अलग है इसलिए ढाबा स्टाइल की अंडा करी एक बार जरूर खाये।

पूर्वतैयारी का समय : 5 मिनट
पकाने का समय : 20 मिनट
कितने लोगो के लिए : 2 से 3

egg curry (अंडा करी) recipe बनाने की सामग्री :

अंडे ६ नग
प्याज़ ४ कटा हुआ
टमाटर ३ कटा हूआ
लहसुन १ पूरा
अदरक १ छोटा टुकड़ा
सुखी लाल मिर्च ५ से ६
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर १ चम्मच
हल्दी पाउडर १/२ चम्मच
कसूरी मेथी १ चम्मच्च
खड़े मसाले (जीरा, इलायची, तेज पत्ता, लौंग, दालचीनी, काली मिर्च)
धनिया पाउडर १ चम्मच्च
काजू ४ से ५
तेल (सरसो तेल भी ले सकते)

egg curry (अंडा करी) recipe बनाने की विधि :

पूर्वतैयारी

अंडे उबाले

सबसे पहले अंडो को उबालना पड़ेगा तो एक बर्तन(भगोना) ले उसमे अंडे डाल के उसमे पानी और नमक डालें और गैस पर १० मिनट तक उबाल ले।

प्याज़ टमाटर कटे हुए

फिर कटिंग और चॉपिंग करनी पड़ेगी तो प्याज़ ले और उनको बड़े बड़े साइज में काट ले फिर टमाटर को उसी तरह काट ले अगर छोटे साइज का काटोगे तो जल्दी पकेंगे।

अदरक और लाल मिर्च

मिर्चो की डंठल निकल ले और अदरक को छोटे छोटे साइज में काट दे।

अंडे को थोडासा कट

अब तक अंडे उबाल गए होंगे थोड़ा ठन्डे होने दे और फिर उसके छिलके निकाल ले अब उनमे चाकू से छोटा सा कट मार दे ताकि अंदर तक टेस्ट आये।

अब सबसे पहला काम अच्छीसी ग्रेवी बनाना

egg curry अंडा करी

ग्रेवी सिंपल मसालो से बनेगी पर डिफरंट होंगी एक पैन ले उसमे ३ चम्मच सरसो का तेल डालिये आप चाहे तो कोई भी तेल का इस्तेमाल कर सकते है।

प्याज़ फ्राई

अछेसे तेल को गरम होने दे। तेल गरम होने के बाद उसमे कटा हुआ प्याज़ डाल दे और उसको हल्का सा कलर आने तक भूने बोहत ज्यादा नहीं भुना है।

अदरक लहुसन लाल मिर्च काजू

फिर इनमे कटा हुआ अदरक के टुकड़े डाल दे और लहसुन १ पूरा ,सुखी हुई लाल मिर्च ५ से ६ अगर टेस्ट थोड़ा अलग रेस्टोरंट स्टाइल वाला चाहिये होंगे तो इनमे ४ से ५ काजू डालें अगर नहीं डालना तो मत डालो कोई बात नहीं और इनको थोड़ासा १ से २ मिनट पका ले।

टमाटर और नमक

टमाटर और नमक

अब इनमे कटा हुआ टमाटर डाल देना फिर तुरंत नमक डाल दे।

egg curry अंडा करी

सबको अच्छे से मिलाके थोड़ी देर तक भुना हैं फिर इनको ढक्कर पकने देना है जब तक टमाटर पकना जाये अछेसे तब तक अच्छी तरह से पकाये।

egg curry अंडा करी

टमाटर अछेसे पकने के बाद ही इसमें थोड़ा सा गरम पानी डाले अब ढक्कन लगा दे और ८ से ९ मिनट पकने दे पर बिच बिच में घुमाते रहे इसे ताकि मसाला जले ना। पकने के बाद ठण्डा होने के लिए छोड़ दे।

अब अंडे फ्राई करना है

सरसो का तेल पैन में

एक पैन (कढ़ाई) ले उसमे २ से ३ चम्मच सरसो का तेल डाले नॉर्मल तेल भी डाल सकते गैस पर रखे तेल को गरम होने दे।

अंडा फ्राई

गरम होने के बाद अब उसमे अंड़े धीरे से डालें नही तो तेल बाहर निकल जाएगा या आपके हातो के ऊपर आएगा।

egg curry अंडा करी

अंडो को घुमाते रहे ताकि अंडे पूरी तरह फ्राई हो जाये अंडो को कलर आने तक फ्राई करे।

हल्दी और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

फिर इसमें थोडीसी1/२ चम्मच हल्दी पाउडर डालनि है १ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें आप चाहे तो सिर्फ लाल मिर्च पाउडर भी ड़ाल सकतें।

egg curry अंडा करी

अब अछेसे इनको पका लेना और फटाफट से इनको प्लेट में निकाल लेना है ।

मसालों की पेस्ट

इतने देर में मसाले भी ठंडे हो गये होंंगे फिर उसे मिक्सर से उसकी पेस्ट बना लेना है ताकि इसे ग्रेवी टेस्टी और गाढ़ी हो जाये तो अछेसे पेस्ट बना ले।

अंडा करी रेसिपी

खड़े मसाले

अब जिस पैन में अण्डे फ्राई करे थे उसमे तेल बचा होगा तो उसीमे थोड़े खड़े मसाले डालना जैसे की १ चम्मच जीरा ,२ से ३ इलायाची ,२ तेज पत्ता ,२ लौंग ,१ दालचीनी ,१ चम्मच काली मिर्च डाल दे।

मसाला पेस्ट

फिर इसमें जो मिक्सचर में मसाले की पेस्ट की थी वो डाल देना है और उसमे थोड़ासा १ कप पानी भी डालें इसे कम गैस पर थोड़ी देर तक पकने देना है।

egg curry अंडा करी

पकने के बाद इसमें १ चम्मच धनिया पाउडर डाल देना है इसे टेस्टी और अच्छा लगेगा।

egg curry अंडा करी

फिर इसमें फ्राई किये हुए अण्डे कम गैस रख कर एक एक करके ग्रेवी में डाल दे।

egg curry अंडा करी

अंडे डालने के बाद १ चम्मच्च कसूरी मेथी हातोंसे रब करके डाले।

egg curry अंडा करी

और एक बड़ा चम्मच गरम मसाला पाउडर और हरा फ्रेश धनिया कटा हुआ डाल दे और इसे २ से ३ मिनट तक पकने दे।

पकाना

egg curry अंडा करी

फिर कम गैस करके ढक्कन लगाकर इसे ४ से ५ मिनट तक पका ले।

egg curry अंडा करी

५ मिनट बाद ढक्कन खोलेंगे तो आपकी अंडा (egg ) करी पूरी तरीकेसे तैयार हो जाएगी। आप इसे रोटी ,चावल के साथ खा सकते।

egg curry (अंडा करी) recipe in hindi

Recipe by dawat cookingCourse: Dinner, LunchCuisine: IndianDifficulty: Medium
परोसना

4

servings
पूर्वतैयारी का समय

5

minutes
पकाने का समय

20

minutes
Calories

300

kcal
Total time

25

minutes

egg curry (अंडा करी) बनाना बोहत ही आसान और सिंपल है सिर्फ हमारी रेसिपी को फॉलो करोगे तो बोहत आसानीसे आप egg curry (अंडा करी) बना पाओगे।

सामग्री

  • ६ नग अंडे

  • ४ कटे प्याज़

  • ३ कटे टमाटर

  • १ पूरा लहसुन

  • १ छोटा टुकड़ा अदरक

  • ५ से ६ लाल मिर्च

  • १ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

  • १/२ चम्मच हल्दी पाउडर

  • १ चम्मच कसूरी मेथी

  • धनिया पाउडर १ चम्मच

  • खड़े मसाले (काली मिर्च,जीरा ,दालचीनी,तेज पत्ता,लौंग इलायची )

  • ४ से ५ काजू

  • सरसो का तेल

बनाने की विधि

  • पूर्वतैयारी
  • पहले अंडे को गरम पानी में १० मिनट तक उबालने के लिए रख दे तब तक प्याज़ और टमाटर काट ले इसके साथ लालमिर्च की डंठल निकला ले और अदरक को भी छोटे साइज में काट ले।
  • अंडे उबाल के थोड़े ठन्डे होने के बाद उसके छिलके निकाल कर चाकू से थोड़ा थोड़ा कट मारे अंडो को।
  • ग्रेवी के लिए मसालो को भुने
  • एक पैन में ३ से ४ चम्मच सरसो का तेल डालके उसमे कटे हुए प्याज़ डाल दे और थोड़ा कलर आने तक २ से ३ मिनट भून ले।
  • प्याज़ को अच्छी तरह से भुने के बाद उसमे कटा अदरक ,१ पूरा लहुसन ,लाल मिर्च ५ से ६ और थोड़े काजू भी डाल दे इसे टेस्ट अलग आएगा और इन सबको १ से २ मिनिट पका ले।
  • पकने के बाद इसमें कटे हुए टमाटर और नमक डाल के सबको अछेसे मिलाले फिर ढक्कर टमाटर को पकने दीजिये २ से ३ मिनट तक टमाटर को पकने देना है।
  • टमाटर पकने के बाद थोड़ा गरम पानी डाल दे और ८ से ९ मिनट ढक्कन लगा कर पकने दीजिये सबको अछेसे मिक्स होने दे तभी करी को टेस्ट आएगा टाइम होने के बाद ठंडा होने के लिए रख दे।
  • अंडे फ्राई
  • कढ़ाई ले उसमे सरसो का तेल २ से ३ चम्मच डालके उसमे उबले हुए अंडे डाल दे और अंडो को अछेसे फ्राई कर ले कलर आने तक पर अंडो को घुमाते रहे।
  • अंडो को थोड़ा कलर आने के बाद इसमें हल्दी पाउडर १/२ चम्मच और कश्मीरी लाल मिर्च १ चम्मच डाल के अछेसे फ्राई होने दे अब मस्त अंडो को कलर आया होगा फिर इनको निकाल कर प्लेट में रख दे।
  • अब भुने मसालों की मिक्सचर में पेस्ट कर ले।
  • अंडा करी रेसिपी
  • अंडे फ्राई किये उसी में तेल होगा उस में बनाना है तो उसमे खड़े मसाले डालना है (जीरा १ चम्मच ,तेज पत्ता २,लौंग २,काली मिर्च १ ,इलायची २ ,दालचीनी १ )
  • खड़े मसालों को अछेसे भुने के बाद इसमें मसाले की पेस्ट डाल दे और थोड़ा पानी भी डाले और कम गैस करके पकने दे।
  • पकने के बाद इसमें धनिया पाउडर १ चम्मच डाल दे फिर इसमें फ्राई किये हुए अंडे धिरेसे इसमें डाल देना है।
  • अंडे डालने के बाद थोड़ी सी कसूरी मेथी रब करके डाल दे और गरमा मसाला १ चम्मच ,कटा हुआ हरा धनिया डालके इनको अछेसे मिलाके २ से ३ मिनट पकने दे।
  • अब ढक्कर ४ से ५ मिनट अछेसे पकाना है ताकि अंडे में टेस्ट आये और मसाला भी अच्छी तरह से पक जाये ५ मिनट बाद गैस ऑफ कर दे।
  • ५ मिनट बाद ढक्कन खोलने के बाद आपकी टेस्टी अंडा करी तैयार हो जाएगी इसे आप रोटी, चावल के साथ खा सकते है।

Nutrition Facts

4 servings per container

Serving Size125g


  • Amount Per ServingCalories300
  • % Daily Value *
  • Total Fat 11g 17%
    • Saturated Fat 3g 15%
    • Trans Fat 0.03g
  • Cholesterol 164mg 55%
  • Sodium 74mg 4%
  • Potassium 442mg 13%
  • Total Carbohydrate 15g 5%
    • Dietary Fiber 4g 16%
    • Sugars 6g
  • Protein 8g 16%

    * The % Daily Value tells you how much a nutrient in a serving of food contributes to a daily diet. 2,000 calories a day is used for general nutrition advice.

    टिप्पणियां और सुझाव :

    • अंडो को गरम पानी में अछेसे ८ से ९ मिनट तक उबालना है हार्ड होने तक तभी उसके छिलके निकलेंगे।
    • इसमें आप खड़े मसालो के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है।
    • मसालो को अछेसे भुना है तभी करी को टेस्ट आएगा।
    • अंडा करी में आप दही का भी इस्तेमाल कर सकते हो इसे टेस्ट और मस्त लगेगा।
    • प्याज़ को हल्कासा कलर आने तक भुना है ताकि करी को टेस्ट आये और जल्दी पकाने के लिए इसमें नमक डाले।
    • टेस्टी और स्वादिस्ट बनाने के लिए इसमें काजू का उपयोग करे इसे और टेस्टी हो जाएगी।
    • जल्दी अंडे उबालने के लिए अंडो को कुकर में उबाले।
    • मसालों को अछेसे पकाओगे तभी करी में टेस्ट आएगा।
    • टमाटर डालने के बाद तुरंत नमक डाले इसे टमाटर जल्दी पकते है।
    • सरसो के तेल इस्तेमाल करने से करी को अलग सा टेस्ट आता है इसलिए सरसो के तेल इस्तेमाल करे।

    FAQ

    हा, इसे करी में मस्त खट्टा सा टेस्ट और पाचन के लिए भी लाभदायक है।

    अंडा करी टेस्टी बनाने के लिए प्याज़ को अछेसे पकने दे और मसालों को अछेसे भुने और थोड़े काजू भी डाले।

    खड़े मसाले ,प्याज़,टमाटर,तेल,उबले अंडे ,कसूरी मेथी ये सब सामग्री लगती है।

    हां, क्यूकी अंडे में अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और ये बचो के लिए काफी फायदे मंद है इसलीये हर कोई अंडा करी का सेवन कर सकता है।

    करी को कलर लाने के लिए कश्मीरी लाल मिर्च का इस्तेमाल करे।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top