Instantly ukadiche modak (उकडीचे मोदक) kaise banaaye 2024 ?

जब आपके पास टाइम नहीं हो और गणपति बाप्पा के लिए जल्दीसे ukadiche modak (उकडीचे मोदक) बनाने है तो इस रेसिपी टॉय करके और वो भी बहुत आसान तरीकेसे जिसे आप जल्दीसे गणपती बाप्पा को भोग चढ़ा पाएंगे और सभी भक्तो को प्रसाद भी बहुत पसंद आएगा ।
ukadiche modak (उकडीचे मोदक) में सबसे मैन सामग्री उसका सारण है वो सारण किसा हुआ नारियल और गुड़ को घी में पका के बनाया जाता है इसे रेसिपी में घी का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ukadiche modak (उकडीचे मोदक) बनाने में ५० मिनट तक का समय लगता है
पहली बार में ही ये रेसिपी आना मुश्किल है पर अगर आप हमारी रेसिपी को ध्यान से स्टेप बाय स्टेप फॉल करेंगे तो बहुत ही आसानी से आप ukadiche modak (उकडीचे मोदक) बना लेंगे तो जरूर एक बार अपने घर पर ukadiche modak (उकडीचे मोदक) टॉय करे।

ukadiche modak

ukadiche modak (उकडीचे मोदक) के बारे में

ये डिश महाराष्ट्र की फेमस डिश है इसे महाराष्ट्र के लोग गणपति फेस्टिवल पर बनाते है इसे गणपति जी का पसंदीदा खान है इसलिए इसका भोग भी चढ़ाते है गणपति जी को और भी इसका उपयोग गणपति जी का प्रसाद के रूप में भी किया जाता है।
मेन ये डिश मेरे फ्रेंड के घर पर पहली बार खायी थी तभी मुझे बहुत ही पसंद आ गयी फिर इसकी रेसिपी फ्रेंड के माँ से सीखी और तब से बनाने की टॉय कर रहा हु। इसका मेन सामग्री इसका सारण है सारण को ही बहुत ध्यान से बनाना पड़ता है इस रेसिपी के टेस्ट के वजहसे मुझे ये रेसिपी पसंद है और मोदक को ऊपर से घी डालके खाओगे तो और भी टेस्टी लगेगा।

  • पूर्वतैयारी का समय : १० मिनट
  • पकाने का समय : ४० मिनट
  • कितने लोगो के लिए : २ से ३

Table of Contents

ukadiche modak (उकडीचे मोदक) बनाने की सामग्री

नारियल २ नग
गुड़ १ कप
घी ५ से ६ चम्मच
इलायची पाउडर १/३ चम्मच
जायफल किस १/४ चम्मच
पानी १ कप
नमक स्वाद के अनुसार

ukadiche modak (उकडीचे मोदक) का आटा बनाने की सामग्री

टुकड़ा बासमती चावल १ कप
अम्बेमोहर चावल १ कप
इंद्रायणी चावल १/२ कप

ukadiche modak (उकडीचे मोदक) का सारण कैसे बनाते है ?

ukadiche modak ke liye nariyal ka kiss

सबसे पहले नारियल को किस्सना है तो नारियल ग्रेटर करके मशीन आती है उसका इस्तेमाल करके नारियल को २ कप जितना किस ले अगर आपके पास नारियल की मशीन नहीं हो तो ग्रेटर का इस्तेमाल करके भी नारियल का किस बना सकते है।

ukadiche modak ka saran

नारियल के किस को बाउल में डालके उसमे छोटे टुकड़ो या काटा हुआ का १ कप गुड़ डाल दे।

ukadiche modak ka saran

फिर सबको अच्छी तरहसे मिलाना है मिलाने के बाद नारियल और गुड़ को १० मिनट के लिए रेस्ट करने के लिए छोड़ दे।

इसे क्या होता है गुड़ का टेस्ट नारियल के किस में बहुत हीं अच्छा आता है और जो गुड़ है वो जल्दीसे पिघल जाता है।

ukadiche modak (उकडीचे मोदक) का सारण को पकाना

kadhai me ghi

एक बर्तन ले उसके अंदर १ चम्मच घी डाल दे पर घी को ज्यादा गरम नहीं करना है।

ukadiche modak ka saran

फिर उसमे जो नारियल और गुड़ का मिक्सचर बनाया था वो इसमें डाल दे और अच्छी तरहसे मिक्स कर के इसे एकदम लो (कम) गैस पर पकाना है घुमाते हुए जब तक की जो गुड़ है वो पिघल नहीं जाता।

ukadiche modak ka saran

इसे प्रोसेस से क्या होगा आपका नारियल हल्कासा पक जायेगा गुड़ भी हल्कासा पक जायेगा इसका कलर थोडासा गहरा हो जायेगा।

ukadiche modak ka saran

आपको ध्यान में रखना है की गैस को कम आंच पर रखकर ही पकाना है और एक बार जो है गुड़ पिघल जाये उसके बाद आपको सारण को ज्यादा पकाना नहीं है नहीं तो ये चिकि जैसे टेक्सचर में बन जायेगा।

ukadiche modak ka saran

इसे प्रोसेस को होने में १० मिनट का समय लगेगा फिर इसमें १/३ इलायची पाउडर और १/४ जायफल किस के डालके अछेसे मिक्स करके साइड में रखकर ठंडा होने दे।

ukadiche modak (उकडीचे मोदक) का आटा कैसे बनाते है ?

ukadiche modak ka atta banane ke chawl

आटा बनाने के लिए ३ तरीके के चावल का इस्तेमाल करना है १ कप टुकड़ा बासमती चावल, १ कप अम्बेमोहर चावल और १/२ कप इंद्रायणी चावल।

ukadiche modak ka atta banane ke chawl

अब तीनो चावलों को एक छन्नी में डालना है फिर इसमें पानी डालके अछि तरहसे सिर्फ एक बार धो लेना है और पानी छान के इसे एक ट्रे लेकर उसपर मलमल का कपडा रखकर उसपर चावल को डालके अछि तरीके फैलाना है।

अब चावल को फ़ैलाने के बाद लगभग ३ से ४ घंटे के लिए फैन के निचे रखकर सूखा लेना है।

ukadiche modak ka atta banane ke chawl

चावल सूखने के बाद इसको पिस लेना है इसे मिक्सचर में भी पिस सकते है या इसे चक्की पर भी पिस सकते है पर चक्की पर पिसनेसे आटा और भी अच्छा पाउडर बनता है पिसने के बाद इसे छान ले और आपका उकडीचे मोदक का आटा तैयार हो गया।

ukadiche modak (उकडीचे मोदक) के आटे को गुदना कैसे है ?

pani me ghi aur namak

एक बर्तन ले और गैस पर रखकर उसमे १ कप पानी डाल दीजिये और इसमें १ चम्मच घी डाल दे और १/२ चम्मच नमक डालके अच्छेसे मिला ले।

ubale pani me ghi aur namak

फिर पानी को उबाल आने तक गरम कर लेना है जैसे ही पानी को उबाल आ जाये तो गैस बंद कर देना है।

ubale pani me ukadiche modak ka atta

अब इसमें पिसा हुआ १ कप चावल का आटा डाल के आटे को अछेसे मिलाना है जितना पानी हो उतना ही आटा लेना है।

ubale pani me ukadiche modak ka atta

जब आटा पानी के साथ अछेसे मिक्स हो जाये तो इसको ढक्क देना है ढक्कर ५ मिनट के लिए रेस्ट देना है।

ubale pani me ukadiche modak ka atta

५ मिनट बाद इसे एक परत में गुन्दने के लिए डाल दे आटा गरम होंगा पर इसे गरम ही गुंदना है तो इसके लिए एक स्टील की कटोरी लेके आटे को गुंदे जब तक आटा थोड़ा ठंडा नहीं हो जाता तब तक।

ukadiche modak (उकडीचे मोदक) के आटे को चिक्की कैसे लाये ?

ukadiche modak ka atta

थोड़ी देर स्टील की कटोरी से गुन्दने के बाद अब आटा ठण्डा हो गया होंगा अब इसे अपना हाथ यूज़ करके इस आटे को अछेसे हातोसे गुंदना है लगभग ६ से ८ मिनट तक गुंदना है।

ukadiche modak ka atta

जब गुंदना चालू करोगे वैसे ही थोड़ी देर आटा परात को छोड़ने लगेगा वो बिलकुल भी परात को चिपकेगा नहीं और अच्छी तरहसे आटे का गोला बन जायेगा।

ukadiche modak ka atta

जैसे ही आटा पूरी तरीकेसे परात को छोड़ दे तब उसपर १ चम्मच घी डाल के फिर से गुंदना है अगर आटा बहुत स्टिकी है तो घी ज्यादा इस्तेमाल कर सकते है।

ukadiche modak ka atta

आटा ८ मिनट तक गुन्दने के बाद आटे ने परात को पुरे तरीकेसे छोड़ दिया होगा इसे चेक करने के लिए थोडासा आटा ले उसका राउंड बॉल बनाके उसकी हातोंसे पारी बना ले अगर आपकी पारी टूट रही होंगी तो आटे को थोड़ा और गुंदे। आटा होने के बाद गीले कपडेसे ढक्ककर रख दे।

ukadiche modak उकडीचे मोदक तैयार (शेप) कैसे करना है

ukadiche modak ka atta

पहले हल्कासा घी अपने हातोंपर लगा के थोड़ा सा आटा लेके उसको गोल शेप में शेप कर लीजिये।

ukadiche modak ka atta

उसके बाद अपने हतेलियोमे चपटा कर ले फिर इसे बिच में से उंगलियों से दोनों साइड पकड़के और एक हाथ से साइड साइड से प्रेस करते जाये और एक हाथ से घुमाते हुए प्रेस करते जाना है जैसे रोटी के आटे को करते वैसे करने के बाद आपकी चपाती जैसी पतली सी पारी तैयार हो चुकी होंगी।

ukadiche modak

अब चपाती के सेण्टर में सारण डाल के पारी के पुरे सर्कल को पिंच करके तीन उंगलियों से प्रेस करते जाना है।

ukadiche modak

चपाती की कटोरी बन चुकी होंगी फिर सारण को ऊपर से अंगूठेसे हल्कासा प्रेस करते करते चपाती के सारे जो किनारे है वो बिच में एकदम सॉफ्टली एक साथ लाने है सारे कोनो को मिलाने के बाद ऊपर एक पॉइंट तैयार कर देना है और आपके मोदक तैयार हो चूके है।

ukadiche modak उकडीचे मोदक को उबालना (स्टीम) है

ukadiche modak

मोदक होने के बाद उसे गीले कपडेसे ढक्कर रखे ताकि मोदक का जो ऊपर (सरफेस) से सूखे ना इसलिए।

Steamer

अब मोदक को उबालना के पकाना है तो एक स्टीमर को ले उसे गैस पर रखकर अच्छी तरह से गरम कर लेना है।

ukadiche modak

फिर उसके अंदर एक मलमल का कपडा रख दे और उसके ऊपर एक एक करके सभी मोदक उसमे रख दे ध्यान रखे एक मोदक दूसरे मोदक से चिपकना नहीं चाहिए।

Steamer me ukadiche modak

अब उसके ऊपर हल्कासा पानी छिड़क दीजिये और फिर ढक्कन लगा ले स्टीमर का एकदम लौ फ्लेम पर आपको १२ मिनट तक मोदक को पकाना है और आपके मोदक एकदम परफेक्टली पक जायेंगे।

ukadiche modak

१२ मिनट बाद ढक्कन खोल दे मोदक को स्टीमर के बाहर निकालके मोदक कपडेसे निकाल ले आपके मोदक एकदम मस्त परफेक्ट पक चुके होंगे अब आप इसे खा सकते है इसपर ऊपर से घी डालके इसका खाने का आनंद ले।

Instantly ukadiche modak (उकडीचे मोदक) रेसिपी कार्ड

Recipe by dawat cookingCourse: Breakfast, DinnerCuisine: maharashtraDifficulty: Medium
परोसना

3

servings
पूर्वतैयारी का समय

10

minutes
पकाने का समय

40

minutes
Calories

106

kcal
कुल समय

50

minutes

गणपती बाप्पा के पसंदीदा डिश ukadiche modak (उकडीचे मोदक) बनाने का आसान तरीका।

ukadiche modak (उकडीचे मोदक) बनाने की सामग्री

  • नारियल २ नग

  • गुड़ १ कप

  • घी ५ से ६ चम्मच

  • इलायची पाउडर १/३ चम्मच

  • जायफल किस १/४ चम्मच

  • पानी १ कप

  • नमक स्वाद के अनुसार

  • ukadiche modak (उकडीचे मोदक) का आटा बनाने की सामग्री
  • टुकड़ा बासमती चावल १ कप

  • अम्बेमोहर चावल १ कप

  • इंद्रायणी चावल १/२ कप

ukadiche modak (उकडीचे मोदक) बनाने की विधि

  • ukadiche modak (उकडीचे मोदक) का सारण कैसे बनाते है ?
  • पहले नारियल को किस्सना है तो नारियल ग्रेटर करके मशीन आती है उसका इस्तेमाल करके नारियल को २ कप जितना किस ले अगर आपके पास नारियल की मशीन नहीं हो तो ग्रेटर का इस्तेमाल करके भी नारियल का किस बना सकते है।
  • नारियल के किस को बाउल में डालके उसमे छोटे टुकड़ो या काटा हुआ १ कप गुड़ डालके अच्छी तरहसे मिलाना है मिलाने के बाद नारियल और गुड़ को १० मिनट के लिए रेस्ट करने के लिए छोड़ दे।
  • ukadiche modak (उकडीचे मोदक) का सारण को पकाना
  • एक बर्तन ले उसमे १ चम्मच घी डाल दे पर घी को ज्यादा गरम नहीं करना है
  • फिर उसमे जो नारियल और गुड़ का मिक्सचर बनाया था वो डाल दे और अछेसे मिक्स कर के इसे एकदम लो (कम) गैस पर पकाना है घुमाते हुए जब तक की जो गुड़ है वो पिघल नहीं जाता।
  • आपको ध्यान में रखना है की गैस को कम आंच पर रखकर ही पकाना है और एक बार जो है गुड़ पिघल जाये उसके बाद आपको सारण को ज्यादा पकाना नहीं है इसको होने में १० मिनट का समय लगेगा।
  • फिर इसमें १/३ इलायची पाउडर और १/४ जायफल किस के डालके अछेसे मिक्स करके साइड में रखकर ठंडा होने दे।
  • ukadiche modak (उकडीचे मोदक) का आटा कैसे बनाते है ?
  • आटा बनाने के लिए ३ तरीके के चावल का इस्तेमाल करना है १ कप टुकड़ा बासमती चावल, १ कप अम्बेमोहर चावल और १/२ कप इंद्रायणी चावल।
  • अब तीनो चावलों को एक छन्नी में डालके इसे पानी से एक बार धो ले और पानी छान के इसे एक ट्रे लेकर उसपर मलमल का कपडा रखकर उसपर चावल को डालके अछि तरीके फैलाना है।
  • अब चावल को फ़ैलाने के बाद लगभग ३ से ४ घंटे के लिए फैन के निचे रखकर सूखा लेना है।
  • चावल सूखने के बाद इसको पिस लेना है इसे मिक्सचर में भी पिस सकते है या इसे चक्की पर भी पिस सकते है।
  • ukadiche modak (उकडीचे मोदक) के आटे को गुदना कैसे है ?
  • एक बर्तन ले और गैस पर रखकर उसमे १ कप पानी डालके उसमें १ चम्मच घी डाल दे और १/२ चम्मच नमक डालके अच्छेसे मिला ले।
  • फिर पानी को उबाल आने तक गरम कर लेना है जैसे ही पानी को उबाल आ जाये तो गैस बंद कर देना है।
  • अब इसमें पिसा हुआ १ कप चावल का आटा डाल के आटे को अछेसे मिलाना है जब आटा पानी के साथ अछेसे मिक्स हो जाये तो इसको ५ मिनट ढक्क देना है।
  • ५ मिनट बाद इसे एक परत में गुन्दने के लिए डाल दे आटा गरम होंगा पर इसे गरम ही गुंदना है तो इसके लिए एक स्टील की कटोरी लेके आटे को गुंदे जब तक आटा थोड़ा ठंडा नहीं हो जाता तब तक।
  • ukadiche modak (उकडीचे मोदक) के आटे को चिक्की कैसे लाये ?
  • थोड़ी देर स्टील की कटोरी से गुन्दने के बाद अब आटा ठण्डा हो गया होंगा अब इसे अपना हाथ यूज़ करके लगभग ६ से ८ मिनट तक गुंदना है।
  • जब गुंदना चालू करोगे वैसे ही थोड़ी देर आटा परात को छोड़ने लगेगा वो बिलकुल भी परात को चिपकेगा नहीं और अच्छी तरहसे आटे का गोला बन जायेगा फिर उसपर १ चम्मच घी डाल के फिर से गुंदना है।
  • आटा ८ मिनट तक गुन्दने के बाद थोडासा आटा ले उसका राउंड बॉल बनाके उसकी हातोंसे पारी बना ले अगर आपकी पारी टूट रही होंगी तो आटे को थोड़ा और गुंदे। आटा होने के बाद गीले कपडेसे ढक्ककर रख दे।
  • ukadiche modak उकडीचे मोदक तैयार (शेप) कैसे करना है
  • पहले हल्कासा घी अपने हातोंपर लगा के थोड़ा सा आटा लेके उसको गोल शेप में शेप कर लीजिये।
  • उसके बाद अपने हतेलियोमे चपटा कर ले फिर इसे बिच में से उंगलियों से दोनों साइड पकड़के और एक हाथ से साइड साइड से प्रेस करते जाये और एक हाथ से घुमाते हुए प्रेस करते जाना है जैसे रोटी के आटे को करते वैसे करने के बाद आपकी चपाती जैसी पतली सी पारी तैयार हो चुकी होंगी।
  • अब चपाती के सेण्टर में सारण डाल के पारी के पुरे सर्कल को पिंच करके तीन उंगलियों से प्रेस करते जाना है।
  • चपाती की कटोरी बन चुकी होंगी फिर सारण को ऊपर से अंगूठेसे हल्कासा प्रेस करते करते चपाती के सारे जो किनारे है वो बिच में एकदम सॉफ्टली एक साथ लाने है सारे कोनो को मिलाने के बाद ऊपर एक पॉइंट तैयार कर देना है और आपके मोदक तैयार हो चूके है।
  • ukadiche modak उकडीचे मोदक को उबालना (स्टीम) है
  • मोदक को उबालना के पकाना है तो एक स्टीमर को ले उसे गैस पर रखकर अच्छी तरह से गरम कर लेना है।
  • फिर उसके अंदर एक मलमल का कपडा रखके उसके ऊपर एक एक करके सभी मोदक उसमे रख दे।
  • अब उसके ऊपर हल्कासा पानी छिड़क के ढक्कन लगा ले स्टीमर को एकदम लौ फ्लेम पर आपको १२ मिनट पकाना है।
  • १२ मिनट बाद ढक्कन खोल दे मोदक को स्टीमर के बाहर निकालके मोदक कपडेसे निकाल ले आपके मोदक एकदम मस्त परफेक्ट पक चुके होंगे।
  • अब आप इसे खा सकते है इसपर ऊपर से घी डालके इसका खाने का आनंद ले।

टिप्स

  • अगर आपकी आटे की पारी टूट रही होंगी तो आटे को थोड़ी देर ४ से ५ मिनट तक और गुंदे इसे आटे में लचीला पण आ जायेगा और इसे मोदक बनाते टाइम आपके आटे की पारी टुटेगी नहीं।
  • आटा अच्छी तरीकेसे ७ से ८ मिनट तक गुन्दने के बाद उसपर १ चम्मच घी लगाके गीले कपडेसे ढक्कर रख दे इसे आपका आटा सूखेगा (ड्राई) नहीं होगा।
  • मोदक का आटा तैयार हुआ होंगा तो जल्दीसे से आटे के मोदक बना लेना है क्युकी ज्यादा देर तक आटे को छोड़ देंगे तो मोदक अछेसे शेप नहीं होते इसिलए जल्दी बनाये।
  • मोदक की चपाती बनाते समय हाथोमे घी लगाके ही चपाती बनाये ताकि जो आटा है वो हतोको चिपके ना।
  • अगर आपको मोदक का शेप बनाना नहीं आ रहा होंगा तो मार्केट में मोदक के मोल्डस (साचा) भी मिलते है उसका इस्तेमाल करके आप मोदक का शेप बना सकते है।

Nutrition Facts

3 servings per container


  • Amount Per ServingCalories106
  • % Daily Value *
  • Total Fat 4.5g 7%
    • Saturated Fat 3.1g 16%
  • Cholesterol 1.3mg 1%
  • Sodium 156mg 7%
  • Potassium 25mg 1%
  • Total Carbohydrate 16.7g 6%
    • Dietary Fiber 1.1g 5%
    • Sugars 8.3g
  • Protein 1.5g 3%

  • Phosphorus 21%

* The % Daily Value tells you how much a nutrient in a serving of food contributes to a daily diet. 2,000 calories a day is used for general nutrition advice.

ukadiche modak tips and trick (टिप्स एंड ट्रिक)
  • अगर आपकी आटे की पारी टूट रही होंगी तो आटे को थोड़ी देर ४ से ५ मिनट तक और गुंदे इसे आटे में लचीला पण आ जायेगा और इसे मोदक बनाते टाइम आपके आटे की पारी टुटेगी नहीं।
  • आटा अच्छी तरीकेसे ७ से ८ मिनट तक गुन्दने के बाद उसपर १ चम्मच घी लगाके गीले कपडेसे ढक्कर रख दे इसे आपका आटा सूखेगा (ड्राई) नहीं होगा।
  • मोदक का आटा तैयार हुआ होंगा तो जल्दीसे से आटे के मोदक बना लेना है क्युकी ज्यादा देर तक आटे को छोड़ देंगे तो मोदक अछेसे शेप नहीं होते इसिलए जल्दी बनाये।
  • अगर आपको मोदक का शेप बनाना नहीं आ रहा होंगा तो मार्केट में मोदक के मोल्डस (साचा) भी मिलते है उसका इस्तेमाल करके आप मोदक का शेप बना सकते है।
  • मोदक को उबालने के लिए स्टीमर के अंदर केले के पत्ते का भी इस्तेमाल कर सकते है।

FAQ

जब मोदक खाते है तब उसके अंदर नारियल किसा हुआ और उसमे गुड़ को पका के मीठा वाला सारण तैयार करके मोदक के अंदर भरा जाता है।
.

सबसे ज्यादा मोदक को महाराष्ट्र में खाया जाता है और महाराष्ट्र में गणपती फेस्टिवल में गणपती जी को भोग लगाने के लिए और उनके प्रसाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

इसे कब्ज में राहत दिलाता है और ब्लड प्रेशर कम होता है और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदत करता है और वेट को घटाने में भी मदतगार है।

सारण में नारियल का किस उसमे कटा हुआ गुड़ को मिक्स करके अछेसे पका के उसमे इलायची पाउडर और जायफल किस डाला जाता है।

सारण के लिए नारियल का किस निकालने के लिए नारियल ग्रेटर मशीन का इस्तेमाल करके और ग्रेटर मशीन से भी नारियल का किस निकाल सकते है।

आटा बनाने के लिए ३ तरीके के चावल का इस्तेमाल करके बनाया जाता है १ कप टुकड़ा बासमती चावल, १ कप अम्बेमोहर चावल और १/२ कप इंद्रायणी चावल।

आटा फट रहा होंगा तो आटे को अछेसे और थोड़ा ज्यादा देर तक गंदे फिर पारी बनाके चेक करे की आटा फट रहा है की नहीं।

1 thought on “Instantly ukadiche modak (उकडीचे मोदक) kaise banaaye 2024 ?”

  1. Pingback: Delicious rasmalai recipe in hindi | रसमलाई रेसिपी कैसे बनाते है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top