क्या अपने कभी घर पर रसमलाई रेसिपी (rasmalai recipe) बनाई है? नहीं बनाई होंगी तो आज से हमारी रेसिपी को फॉलो करके आप rasmalai recipe बिलकुल आसानी से बना पाएंगे।
रसमलाई जैसे खाने में सबको पसंद है वैसे ही उसे बनाने का कोई सोचत नहीं है क्यू की सब ये सोचते है की रेसिपी बहुत कठिन (हार्ड) होंगी बनाने में और बहुत सारि सामग्री (इंग्रीडिएंट) लगाती होंगी ऐसा सोचते है पर ऐसा कुछ भी नहीं है रसमलाई रेसिपी (rasmalai recipe) बनाने के लिए दूध ,शक्कर ,बादाम ,पिस्ता और केसर का इस्तेमाल करके बनायीं जाती है और इस रेसिपी को बना भी आसान है अगर आप हमारी रेसिपी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे तो आसानी से रसमलाई रेसिपी बना लोगे।
Table of Contents
rasmalai recipe का रस बनाने की सामग्री
दूध १ लीटर (फुल फैट वाला)
बादाम के स्लाइस ७ से ८
पिस्ता के स्लाइस ७ से ८
इलायची पाउडर १/२ चम्मच
केसर १ चुटकी
शक्कर १/२ कप
rasmalai recipe | रसमलाई का रस बनाने की विधि
सबसे पहले के मोटे तलेका बर्तन ले के उसको गैस पर रखकर उसमे १ लीटर भैस का दूध डाल दे।
दूध को घूमते हुए दूध को उबाल लाना है पर गैस को मध्यम आंच पर रखकर बिच बिच में घूमते रहना है ताकि दूध निचे तले पर लग ना जाये उबाल आने में ५ से ६ मिनट का समय लगेगा।
उबाल आने के बाद गैस को कम करके उसमे ७ से ८ बादाम के स्लाइस ,७ से ८ पिस्ता के स्लाइस , १/२ चम्मच इलायची पाउडर और १ चुटकी केसर डाल के सारी चीज़ोको अच्छी तरहसे मिक्स कर लेना है।
मिक्स करने के बाद १० से १२ मिनट के लिए इसको मध्यम आंच पर पका लेना है और सिमर करते रहना है दूध को इस दूध को बहुत ज्यादा गाढ़ा (थिक) नहीं करना है।
५ मिनट पकाने के बाद इसमें १/२ कप शक्कर डाल के और ५ मिनट पकाना है ऐसे करके टोटल १० से १२ मिनट पकाना है।
१२ मिनट के बाद दूध का कलर पीला होगया होंगे और दूध कम भी हुआ होंगा फिर दूध को एक खुले बर्तन में डालके ठंडा होने दे।
rasmalai recipe का छेना बनाने की सामग्री
दूध १ लीटर
पानी २ चम्मच
सिरका (विनेगर) २ चम्मच
मैदा १ चम्मच
rasmalai recipe | रसमलाई का छेना बनाने की विधि
एक बर्तन लेके उसमे १ लीटर दूध डालके गैस को चालू कर देना है अब सरोतेसे दूध को घूमते हुए एक उबाल पर ले आना है।
उबाल आने पर गैस को बंद कर देना है गैस बंद करने के बाद १ से २ मिनट बाद दूध के तापमान को हल्कासा कम होने देना।
साइड में एक बाउल के अंदर २ चम्मच पानी और २ चम्मच सिरका (विनेगर) मिक्स करके रेडी रखना है।
साथ ही में एक बडासा बर्तन लेके उसमे छन्नी रख दीजिये और छन्नी के ऊपर मलमल का कपडा रख दीजिये छेना छाने के लिए अब २ मिनट बाद दूध का तामपान कम होने के बाद तो धीरे धीरे आपको सिरके और पानी का मिक्सचर दूध में मिक्स करना है और हल्केसे घूमना है जैसे ही धीरे धीरे डालोगे आप देखोगे तो आपका दूध फट जायेगा।
दूध फटने के बाद दूध को छान लेना है और जल्दीसे उसके ऊपर ठंडा पानी डालना है ताकि छेना का तामपान जल्दीसे कम हो जाये और फिर मलमल के कपडे को उठाके निचोड़ लेना है हल्केसे और साइड में रखा देना है ६ से ७ मिनट के लिए ।
छेना को मलना और शेप करना
७ मिनट बाद छेना को चेक करना है तो छेना एकदम सॉफ्ट बन चूका होंगा। फिर प्लॅटफॉर्म के ऊपर एक गिला कपडा रखकर उसपर एक बड़ीसी परात रख दे इसे परात आगे पीछे हिलेगी नहीं।
अब जो छेना है वो परात में डालके क्रम्ब्ल (चुरा) करना लेना है और हातोके हिल हिसेसे छेना को थोड़ा थोड़ा करके अछेसे मलना है और इसको स्मूथ करना है ताकि जो ग्रेन्स है वो एकदम छोटे छोटे होजाये और छेना एकदम स्मूथ होजाये छेना को ४ से ५ मिनट तक मलना है।
छेना मलने के बाद छेना एकदम स्मूथ हो जायेगा और हातोसे बिलकुल भी चिपकेगा नही अगर छेना में मॉइस्चर हो तो छेना के मॉइस्चर को कम करने के लिए इसमे १ चम्मच मैदा डालके मिक्स कर लेना है।
हल्के हातोसे छेना को मलना है मलने के बाद छेना एकदम रेडी हो जायेगा शेप करने के लिए पर उसके पहले चाशनी बनानी है तो छेना को गीले कपडेसे ढक्कर रख देना है।
rasmalai sweet की चाशनी बनाने की सामग्री
शक्कर १.५ कप
पानी ६ कप
rasmalai sweet की चाशनी बनाने की विधि
एक कढ़ाई ले उसमे १.५ कप शक्कर और ६ कप पानी उसमे डाल के गैस को चालू करके मिक्सचर को चम्मच से हल्कासा घुमा लेना है।
फिर ढक्कन लगाकर कम आंच पर चाशनी को बनने दीजिये चाशनी को थिक (गाढ़ा) बिलकुल भी नहीं करना है बस शक्कर पिघल जाये और हल्कीसी चाशनी पक जाये इतना ही पकाना है २ से ३ मिनट तक गैस कम रखना नहीं तो चाशनी थिक हो जाएगी चाशनी पकने तक रसमलाई (rasmalai sweet) को शेप कर लेते है।
rasmalai sweet को शेप कैसे करते है ?
एक छोटासा हिस्सा लेना है छेना का और हातोके बिच में रखकर मसलना है जैसे रोटी का गोला बनाते है वैसे ही बनाना है छेना का गोला नीबू के साइज जितना।
जैसे ही गोल शेप बन जाये तभी हल्कासा गोले को दबा दीजिये फिर टिकी जैसे शेप होजायेगा छेना का बिलकुल स्मूथ बन जाएगी तिकी उसपर बिलकुल भी क्रैक्स नहीं होने चाहिए।
साइज छोटासा ही बनाना है ताकि जब ये पक जाएगी तो फूलेगी ऐसे ही करके सारे छेना की टिकिया बना लेनी है।
rasmalai recipe को पकाना कैसे है ?
२ से ३ मिनट बाद चाशनी पक चुकी होंगी फिर गैस की फ्लेम हाई करके अब उसमे धीरे धीरेस एक एक करके रसमलाई (rasmalai sweet) डालना है एकदम हल्के हातोंसे डालना है।
जैसे ही सारि रस मलाई डालना होजाये तो २ मिनट के लिए बिना ढके हाई फ्लेम पर इसको पकाना है २ मिनट में ही रसमलाई (rasmalai sweet) थोड़ी थोड़ी फूलना शुरू हो जाएगी चम्मच से घूमने की कोई जरुरत नहीं है।
२ मिनट होने के बाद हल्कीसी रसमलाई फूल चुकी होंगी फिर इनको ढक्क देना है ढक्कर आपको १० से १२ मिनट के लिए हाई फ्लेम पर रसमलाई (rasmalai sweet) को पकाना है।
जबतक रस मलाई पक रही है तबतक साइड मे एक बाउल मे बर्फ वाला पानी डालके उसमे बर्फ डाल दीजिये और एकदम ठंडा पानी रेडी रखना है ताकि जब रसमलाई पक्कर तैयार होएगी तो इस ठन्डे पानी में रसमलाई (rasmalai sweet) को शॉक देना है एकदम ठंडा कर लेना है।
एकबार १० से १२ मिनट हो जाये तब आपको रसमलाईयो को चेक कर लेना है रसमलाई एकदम मस्त फूल चुकी होंगी और एक भी रस मलाई फटी ,टूटी नहीं होंगी एकदम परफेक्ट रसमलाई (rasmalai sweet) बनी होंगी।
अब रसमलाई को छान कर जल्दीसे ठन्डे पानी में डाल देना है ऐसे ही एक एक करके सारि रसमलाई को ठन्डे पानी में डालके १० से १२ मिनट के लिए ठन्डे पानी में ठंडा कर लीजिये।
१० से १२ मिनट होने के बाद रस मलाई ठंडी हो चुकी होंगी फिर साइड में आपको जो दूध बनाया था उसे रख दीजिये अब रसमलाई को हतेलियो के बिच में लेना है और एकदम ध्यान से निचोड़ना है।
निचोड़ ने के बाद rasmalai sweet एकदम पतली बन जाएगी पर इसे दूध में डालने के बाद फिरसे फूलेगी।
फिर सारि रसमलाई को एक एक कर निचोड़ के दूध में डालना है और ढक्कर इसे २ से ३ घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने दे।
२ से ३ घंटे बाद आपकी rasmalai recipe एकदम परफेक्ट तैयार हो जाएगी अब आप इसे खा सकते है ये रेसिपी आपको कैसे लगी ये जरूर कमेंट करके बताए।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
टिप्णिया और सुझाव
- रसमलाई के रस को बहुत ज्यादा गाढ़ा कर दिया तो रसमलाई जो है वो रस को पीती नहीं है।
- जब दूध उबालन चालू हो जाये तो उबलते दूध को फाडना नहीं है गैस को बंद करके दूध का तापमान कम होने पर फाडना है दूध ।
- डायरेक्टली सिरका नहीं डालना है दूध में पानी और सिरके को मिक्स करके धीरे धीरे डाले मिक्सचर को दूध में तभी छेना नरम बनेगा।
- छेना का सारा पानी निकलना नहीं हलके हतोसे प्रेस करके पानी निकाल लेना है बस।
- छेना को शेप करते समय उनका साइज छोटा रखना है ताकि जब ये फूलेगी तो बहुत बड़ी बन जाएगी इसलिए टिकिया का शेप छोटा रखना है
- जब रस मलाई पक्कर तैयार होएगी तो इस ठन्डे पानी में रसमलाई को शॉक देना है एकदम ठंडा कर लेना है ताकि रसमलाई अपना शेप पकड़ ले।
रसमलाई रेसिपी कार्ड
Recipe by pralobhCourse: Lunch, DinnerCuisine: बंगालDifficulty: Medium3
servings10
minutes40
minutes221
kcal50
minutesसिम्प्ल और आसान तरीकेसे बेस्ट रसमलाई रेसिपी (रसमलाई रेसिपी) बनाने का तरीका।
rasmalai recipe बनाने की सामग्री
- rasmalai recipe का रस बनाने की सामग्री
दूध १ लीटर (फुल फैट वाला)
बादाम के स्लाइस ७ से ८
पिस्ता के स्लाइस ७ से ८
इलायची पाउडर १/२ चम्मच
केसर १ चुटकी
शक्कर १/२ कप
- rasmalai recipe का छेना बनाने की सामग्री
दूध १ लीटर
पानी २ चम्मच
सिरका (विनेगर) २ चम्मच
मैदा १ चम्मच
- rasmalai sweet की चाशनी बनाने की सामग्री
शक्कर १.५ कप
पानी ६ कप
rasmalai recipe बनाने की विधि
- rasmalai recipe का रस बनाने की विधि
- पहले एक मोटे तलेका बर्तन ले के उसमे १ लीटर भैस का दूध डालके गैस को मध्यम आंच पर रखकर दूध को घूमते हुए उबाल लेना ५ से ६ मिनट ।
- उबाल आने के बाद गैस को कम करके उसमे ७ से ८ बादाम के स्लाइस ,७ से ८ पिस्ता के स्लाइस , १/२ चम्मच इलायची पाउडर और १ चुटकी सा केसर डाल के सारी चीज़ोको मिक्स कर के १० से १२ मिनट मध्यम आंच पर पका लेना है।
- ५ मिनट पकाने के बाद इसमें १/२ कप शक्कर डाल के और ५ मिनट पकाना है ऐसे करके टोटल १० से १२ मिनट पकाना है।
- १२ मिनट के बाद दूध का कलर पीला होगया होंगे और दूध कम भी हुआ होंगा अब दूध को एक खुले बर्तन में डालके ठंडा होने दे।
- rasmalai recipe का छेना बनाने की विधि
- एक बर्तन लेके उसमे १ लीटर दूध डालके गैस ऑन करके सरोतेसे दूध को घूमते हुए एक उबाल पर ले आना है।
- उबाल आने पर गैस को बंद करके १ से २ मिनट बाद दूध के तापमान को हल्कासा कम होने देना है। साइड में एक बाउल के अंदर २ चम्मच पानी और २ चम्मच सिरका (विनेगर) मिक्स करके रेडी रखना है।
- साथ ही में एक बडासा बर्तन लेके उसमे छन्नी रखकर उसके ऊपर मलमल का कपडा रख दीजिये फिर २ मिनट बाद दूध का तामपान कम होने के बाद इसमें धीरे धीरे सिरके और पानी का मिक्सचर डालना है और हल्केसे घूमना है जैसे ही धीरे धीरे डालोगे आप देखोगे तो आपका दूध फटने लगेगा।
- दूध फटने के बाद दूध को छान लेना है और जल्दीसे उसके ऊपर ठंडा पानी डालना है ताकि छेना का तामपान जल्दीसे कम हो जाये और फिर मलमल के कपडे को उठाके निचोड़ लेना है हल्केसे और साइड में रखा देना है ६ से ७ मिनट के लिए ।
- ७ मिनट बाद छेना एकदम सॉफ्ट बन चूका होंगा। फिर प्लॅटफॉर्म के ऊपर एक गिला कपडा रखकर उसपर एक बड़ीसी परात रख दे।
- अब जो छेना है वो परात में डालके क्रम्ब्ल (चुरा) करना लेना है और हातोके हिल हिसेसे छेना को थोड़ा थोड़ा करके अछेसे मलना है और इसको स्मूथ करना है ताकि जो ग्रेन्स है वो एकदम छोटे छोटे होजाये और छेना एकदम स्मूथ होजाये।
- छेना मलने के बाद छेना एकदम स्मूथ हो जायेगा अगर छेना में मॉइस्चर हो तो छेना के मॉइस्चर को कम करने के लिए इसमे १ चम्मच मैदा डालके मिक्स करके हल्के हातोसे मलना है। मलने के बाद छेना एकदम रेडी हो जायेगा फिर चाशनी बनानी है तो छेना को गीले कपडेसे ढक्कर रख देना है।
- rasmalai sweet की चाशनी बनाने की विधि
- एक कढ़ाई ले उसमे १.५ कप शक्कर और ६ कप पानी डालके गैस को चालू करके मिक्सचर को चम्मच से हल्कासा घुमा लेना है।
- फिर ढक्कन लगाकर कम आंच पर चाशनी को बनने दीजिये चाशनी को थिक (गाढ़ा) बिलकुल भी नहीं करना है २ से ३ मिनट तक गैस कम रखकर पकाना है चाशनी पकने तक रसमलाई को शेप कर लेना है।
- छेना का एक छोटासा हिस्सा लेके उसे हतोके बिच में रखकर मसलना है जैसे रोटी का गोला बनाते है वैसे ही बनाना है छेना को गोल नीबू के साइज जितना बना लेना है ।
- जैसे ही गोल शेप बन जाये तभी हल्कासा गोले को दबा दीजिये फिर टिकी जैसे शेप हो जायेगा। साइज छोटासा ही बनाना है ताकि जब ये पक जाएगा तो फूलेगा ऐसे ही करके सारे छेना की टिकिया बना लेनी है।
- rasmalai recipe को पकाना कैसे है ?
- २ से ३ मिनट बाद चाशनी पक चुकी होंगी फिर गैस की फ्लेम हाई करके उसमे धीरेस एक एक करके रसमलाई डालना है एकदम हल्के हातोंसे डालना है।
- जैसे ही सारि रसमलाई डालना होजाये तो २ मिनट के लिए बिना ढके हाई फ्लेम पर पकाना है। फिर ढक्कर लगाकर १० से १२ मिनट के लिए हाई फ्लेम पर रसमलाई को पकाना है।
- जबतक रस मलाई पक रही है तबतक साइड मे एक बाउल मे बर्फ वाला पानी डालके उसमे बर्फ डाल दीजिये और एकदम ठंडा पानी रेडी रखना है।
- १० से १२ मिनट होने के बाद रसमलाईयो को चेक कर लेना है रसमलाई एकदम मस्त फूल चुकी होंगी और एक भी रसमलाई फटी ,टूटी नहीं होंगी।
- अब रस मलाई को छान कर जल्दीसे ठन्डे पानी में डाल देना है ऐसे ही एक एक करके सारि रसमलाई को ठन्डे पानी में डालके १० से १२ मिनट के लिए ठन्डे पानी में ठंडा कर लीजिये।
- १० से १२ मिनट होने के बाद रस मलाई ठंडी हो चुकी होंगी फिर साइड मे जो दूध बनाया था उसे रख दीजिये अब रसमलाई को हतेलियो के बिच में लेना है और एकदम ध्यान से निचोड़कर दूध में डाल देना है।
- फिर सारि रसमलाई को एक एक कर निचोड़ के दूध में डालना है और ढक्कर इसे २ से ३ घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने दे।
- २ से ३ घंटे बाद आपकी रसमलाई एकदम परफेक्ट तैयार हो जाएगी।
- रसमलाई के रस को बहुत ज्यादा गाढ़ा कर दिया तो रसमलाई जो है वो रस को पीती नहीं है।
- जब दूध उबालन चालू हो जाये तो उबलते दूध को फाडना नहीं है गैस को बंद करके दूध का तापमान कम होने पर फाडना है दूध ।
- डायरेक्टली सिरका नहीं डालना है दूध में पानी और सिरके को मिक्स करके धीरे धीरे डाले मिक्सचर को दूध में तभी छेना नरम बनेगा।
- छेना का सारा पानी निकलना नहीं हलके हतोसे प्रेस करके पानी निकाल लेना है बस।
- छेना को शेप करते समय उनका साइज छोटा रखना है ताकि जब ये फूलेगी तो बहुत बड़ी बन जाएगी इसलिए टिकिया का शेप छोटा रखना है।
Nutrition Facts
3 servings per container
Serving Size183g
- Amount Per ServingCalories221
- % Daily Value *
- Total Fat
7.7g
12%
- Saturated Fat 3.1g 16%
- Trans Fat 0g
- Cholesterol 15mg 5%
- Sodium 92mg 4%
- Potassium 268mg 8%
- Total Carbohydrate
33g
11%
- Dietary Fiber 0.7g 3%
- Sugars 33g
- Protein 7g 15%
* The % Daily Value tells you how much a nutrient in a serving of food contributes to a daily diet. 2,000 calories a day is used for general nutrition advice.
FAQ
मॉइस्चर को कम करने के लीये छेना में १ चम्मच मैदा डालके अछेसे मिक्स कर लेना है इसे मॉइस्चर कम हो जायेगा।
मिक्सचर बिलकुल ध्यान से बना पड़ता है नहीं तो रसमलाई में चाशनी जाएगी नहीं तो उसके लिए शक्कर १.५ कप और पानी ६ कप डालके मिक्स करके बनाना है।
रसमलाई बनाने के लिए ज्यादा फैट वाला दूध इस्तेमाल करना चाहिए इसे रसमलाई में मलाई आती है या फिर आप भैस के दूध का भी इस्तेमाल कर शकते उसमे भी फैट होता है।
१ लीटर दूध ,७ से ८ बादाम और पिस्ता के स्लाइस , १/२ चम्मच इलायची पाउडर ,१ चुटकी केसर ,१/२ कप शक्कर का इस्तेमाल करके रस बनाते है।