घर में पड़े सामान से कैसे बनाये ऐसा सॉफ्ट और स्पंजी खमण ढोकला रेसिपी (dhokla recipe khaman) वो भी बहुत सिंपल स्टेप से साथ। इस रेसिपी को मॉर्निंग में नास्ते में खाया जाता है इसे साथ पुदीना की चटनी हो तो और भी टेस्टी लगती है।
क्या अपने कभी खमण ढोकला रेसिपी इमली चटनी (सॉस) के साथ खाई है नहीं तो एक बार जरूर ढोकले के ऊपर से इमली चटनी डालके खाये ढोकले का टेस्ट बहुत ही चटपटा आएगा।
इस रेसिपी को इंडिया में सुबह में नास्ते में खाते है ज्यादा तर लोग ये रेसिपी गुजरात की फेमस रेसिपी है वह ये रेसिपी हर घर पर बनाई जाती है। मैंने ढोकला रेसिपी को एक इवेंट में खाया था पहली बार तभी मुझे कुछ खास पसंद नहीं आयी फिर जब मई गुजरात गया तब मैंने वह इस डिश को खाया तो बहुत ही टेस्टी लगी तो तब से मै ये रेसिपी आपके लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक के साथ लेन की कोशिश की है एक बार जरूर बनाके देखे।
खमण ढोकला रेसिपी | dhokla recipe khaman सामग्री
बैटर के लिए लगने वाली सामग्री
पानी १ कप
सिट्रिक एसिड १ चम्मच
शक्कर ३ चम्मच
नमक १/२ चम्मच
मूंगफली तेल २ चम्मच
बेसन २ कप /२२० ग्राम
बेकिंग सोडा १ चम्मच
खमण ढोकला रेसिपी (dhokla recipe khaman) बनाने की विधि
खमण ढोकला रेसिपी बैटर कैसे बनाते है ?
सबसे पहले एक कटोरे मे १ कप पानी डाले फिर पानी मे १ चम्मच सिट्रिक एसिड (नीबू का फूल), ३ चम्मच शक्कर, १/२ चम्मच नमक, २ चम्मच मूंगफली का तेल डाले सभीको अछेसे मिला लेना है।
अब इसमे २ कप बारीक़ वाला बेसन छन्नी से छान के डालके बेसन को अछेसे मिलाके अच्छासा बैटर तैयार कर लेना है और ढक्कर १० मिनट के लिए रेस्ट देना है।
खमण ढोकला रेसिपी स्टीमर को तैयार कैसे करना है ?
एक कढ़ाई ले उसमे १ से २ ग्लास या कढ़ाई के हिसाब से पानी डालके उसमे कटोरी या रिंग कटर रख दे और ढक्कर गैस पर रखकर गरम करे।
कढ़ाई के अंदर जाने वाला मोल्ड या थाली लेले बेसन (बैटर) को डालने के लीये फिर मोल्ड या थाली लेके उसको सभी साइड से तेल लगा लेना है ताकि खमण अछेसे निकले।
फिर बैटर मे १ चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच पानी डालके अछेसे १ मिनट तक मिक्स करले और बैटर को मोल्ड या थाली मे डाल दे।
अब मोल्ड को गरम स्टीमर के अंदर रिंग कटर के ऊपर रख के ढक्कन लगाकर मध्यम गैस पर २० मिनट तक पका लेना है।
२० मिनट के बाद स्टीमर का ढक्कन खोलने के बाद खमण एकदम स्पंजी और फुल चूका होंगा।
फिर खमण को स्टीमर से निकाल कर ठंडा होने देना है। ठंडा होने के बाद चाकू से साइड छुड़ाना है और उसके ऊपर चॉपिंग बोर्ड या प्लेट रखकर मोल्ड को उल्टा कर देना है।
उल्टा करने के बाद प्लेट मे खमण ऑटोमैटिक निकल आएगा फिर से उल्टा करके प्लेट या चॉपिंग बोर्ड पर रखकर चाकू से काट लेना है और प्लेट मे रख देना है।
खमण ढोकला रेसिपी (dhokla recipe khaman) को तड़का लगाने के लिए लगने वाली सामग्री
मूंगफली तेल २ चम्मच
राइ १ चम्मच
हरी मिर्च ३ कटी हुई
कढ़ी पत्ते १०
हींग १/४ चम्मच
पानी १ कप
शक्कर २ चम्मच
नमक स्वाद के हिसाब से
हरा धनिया कटा हुआ
नारियल का किस
dhokla recipe khaman खमण ढोकला रेसिपी को तड़का कैसे लगाते है ?
एक पैन लेके उसमे २ चम्मच मूंगफली का तेल डालके गरम कर लेना है।
फिर उसमे १ चम्मच राइ ,३ बिच से काटी हुई हरी मिर्च, १० कढ़ी पत्ते, १/४ चम्मच हींग, १ कप पानी और २ चम्मच शक्कर और टेस्ट के हिसाब से नमक डालके अछेसे घूमात हुए मिक्स कर लेना है और शक्कर पिघलने तक पका लेना है।
पकने के बाद थोड़ा ठंडा होने दे फिर खमण के ऊपर डाल देना है।
फिर उसके ऊपर फ्रेश कटा हुआ हरा धनिया और किसा हुआ नारियल डाल देना है और फिर आपका dhokla recipe khaman ( खमण ढोकला रेसिपी) तैयार हो जाएंगे।
खमण ढोकला रेसिपी परोसना (dhokla recipe khaman servings)
एक प्लेट मे खमण ढोकला लेले और इसके साथ साइड मे बाउल मे पुदीना चटनी लेले उसके साथ बहुत ही अच्छा टेस्ट आता है अगर आपको खट्टा मिट्ठा टेस्ट चाहिए होंगा तो ढोकले ले ऊपर से इमली की चटनी डाल दे इसे टेस्ट मस्त आएगा।
टिप्स और सुझाव
- खमण ढोकला बैटर को बनाने के लिए सामग्री को बिलकुल सही रेश्यो (अनुपात) मे डालना है तभी बैटर सही से बनेगा।
बेसन जो है पतला बारीक वाला इस्तेमाल करे और बेसन को छन्नी से छान के ही डाले तभी आपका बैटर अच्छा बनेगा और फिर ढोकला भी एकदम सॉफ्ट बनेगा।- बेसन छान्ने के बाद बेसन को अछेसे मिक्स करना है गुठलिया नही होनी चाहिए अगर बने तो थोड़ा और अछेसे मिक्स करना है।
- ढोकला को एकदम सॉफ्ट और स्पंजी बनाने के लिए बैटर मे सिट्रिक एसिड डाले और ढोकला स्टीम करने से पहले बेकिंग सोडा डालके ढोकले को स्टीम करने रख दे इसे ढोकला सॉफ्ट और स्पंजी बनेगा।
- जो भी थाली या मोल्ड इस्तेमाल करोगे उसकी हाइट अच्छी होनी चाहिए ३ इंच जीतनी तभी खमण स्पंजी (फूलेगा) बनेगा।
- आप चाहो तो बैटर को पकाने के लिए केक टिन का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- जब बेकिंग सोडा इस्तेमाल करते है तब हल्दी पाउडर के वजहसे ऑरेंज और रेड कलर के स्पॉट आ जाते है खमण मे तो हल्दी के बिना ही मस्त पीला कलर आ जाता है तो हल्दी का इस्तेमाल ना करे।
- बैटर को स्टीमर मे रखने से पहले स्टीमर मे पानी डालके अछेसे गरम होने दे फिर उसके अंदर बैटर रखकर २० तक पका लेना है।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
खमण ढोकला रेसिपी कार्ड (dhokla recipe khaman in hindi)
Recipe by pralobhCourse: Brunch, BreakfastCuisine: gujaratDifficulty: Medium3
servings10
minutes30
minutes79.8
kcal40
minutesdhokla recipe khaman in hindi | खमण ढोकला रेसिपी
खमण ढोकला रेसिपी | dhokla recipe khaman सामग्री
- बैटर के लिए लगने वाली सामग्री
पानी १ कप
सिट्रिक एसिड १ चम्मच
शक्कर ३ चम्मच
नमक १/२ चम्मच
मूंगफली तेल २ चम्मच
बेसन २ कप /२२० ग्राम
बेकिंग सोडा १ चम्मच
- खमण ढोकला रेसिपी (dhokla recipe khaman) को तड़का लगाने के लिए लगने वाली सामग्री
मूंगफली तेल २ चम्मच
राइ १ चम्मच
हरी मिर्च ३ कटी हुई
कढ़ी पत्ते १०
हींग १/४ चम्मच
पानी १ कप
शक्कर २ चम्मच
नमक स्वाद के हिसाब से
हरा धनिया कटा हुआ
नारियल का किस
खमण ढोकला रेसिपी (dhokla recipe khaman) बनाने की विधि
- खमण ढोकला रेसिपी बैटर कैसे बनाते है ?
- सबसे पहले एक कटोरे मे १ कप पानी डाले फिर पानी मे १ चम्मच सिट्रिक एसिड (नीबू का फूल), ३ चम्मच शक्कर, १/२ चम्मच नमक, २ चम्मच मूंगफली का तेल डाले सभीको अछेसे मिला लेना है।
- अब इसमे २ कप बारीक़ वाला बेसन छन्नी से छान के डालके बेसन को अछेसे मिलाके अच्छासा बैटर तैयार कर लेना है और ढक्कर १० मिनट के लिए रेस्ट देना है।
- खमण ढोकला रेसिपी स्टीमर को तैयार कैसे करना है ?
- एक कढ़ाई ले उसमे १ से २ ग्लास या कढ़ाई के हिसाब से पानी डालके उसमे कटोरी या रिंग कटर रख दे और ढक्कर गैस पर रखकर गरम करे।
- कढ़ाई के अंदर जाने वाला मोल्ड या थाली लेले बेसन (बैटर) को डालने के लीये फिर मोल्ड या थाली लेके उसको सभी साइड से तेल लगा लेना है ताकि खमण अछेसे निकले।
- फिर बैटर मे १ चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच पानी डालके अछेसे १ मिनट तक मिक्स करले और बैटर को मोल्ड या थाली मे डाल दे।
- अब मोल्ड को गरम स्टीमर के अंदर रिंग कटर के ऊपर रख के ढक्कन लगाकर मध्यम गैस पर २० मिनट तक पका लेना है।
- २० मिनट के बाद स्टीमर का ढक्कन खोलने के बाद खमण एकदम स्पंजी और फुल चूका होंगा।
- फिर खमण को स्टीमर से निकाल कर ठंडा होने देना है। ठंडा होने के बाद चाकू से साइड छुड़ाना है और उसके ऊपर चॉपिंग बोर्ड या प्लेट रखकर मोल्ड को उल्टा कर देना है।
- उल्टा करने के बाद प्लेट मे खमण ऑटोमैटिक निकल आएगा फिर से उल्टा करके प्लेट या चॉपिंग बोर्ड पर रखकर चाकू से काट लेना है और प्लेट मे रख देना है।
- dhokla recipe khaman खमण ढोकला रेसिपी को तड़का कैसे लगाते है ?
- एक पैन लेके उसमे २ चम्मच मूंगफली का तेल डालके गरम कर लेना है।
- फिर उसमे १ चम्मच राइ ,३ बिच से काटी हुई हरी मिर्च, १० कढ़ी पत्ते, १/४ चम्मच हींग, १ कप पानी और २ चम्मच शक्कर और टेस्ट के हिसाब से नमक डालके अछेसे घूमात हुए मिक्स कर लेना है और शक्कर पिघलने तक पका लेना है
- पकने के बाद थोड़ा ठंडा होने दे फिर खमण के ऊपर डाल देना है।
- फिर उसके ऊपर फ्रेश कटा हुआ हरा धनिया और किसा हुआ नारियल डाल देना है और फिर आपका dhokla recipe khaman ( खमण ढोकला रेसिपी) तैयार हो जाएंगे।
- खमण ढोकला रेसिपी परोसना (dhokla recipe khaman servings)
- एक प्लेट मे खमण ढोकला लेले और इसके साथ साइड मे बाउल मे पुदीना चटनी लेले उसके साथ बहुत ही अच्छा टेस्ट आता है अगर आपको खट्टा मिट्ठा टेस्ट चाहिए होंगा तो ढोकले ले ऊपर से इमली की चटनी डाल दे इसे टेस्ट मस्त आएगा।
टिप्स और सुझाव
- खमण ढोकला बैटर को बनाने के लिए सामग्री को बिलकुल सही रेश्यो (अनुपात) मे डालना है तभी बैटर सही से बनेगा।
- बेसन जो है पतला बारीक वाला इस्तेमाल करे और बेसन को छन्नी से छान के ही डाले तभी आपका बैटर अच्छा बनेगा और फिर ढोकला भी एकदम सॉफ्ट बनेगा।
- बेसन छान्ने के बाद बेसन को अछेसे मिक्स करना है गुठलिया नही होनी चाहिए अगर बने तो थोड़ा और अछेसे मिक्स करना है।
- ढोकला को एकदम सॉफ्ट और स्पंजी बनाने के लिए बैटर मे सिट्रिक एसिड डाले और ढोकला स्टीम करने से पहले बेकिंग सोडा डालके ढोकले को स्टीम करने रख दे इसे ढोकला सॉफ्ट और स्पंजी बनेगा।
Nutrition Facts
3 servings per container
Serving Size30g
- Amount Per ServingCalories79.8
- % Daily Value *
- Total Fat
3g
5%
- Total Carbohydrate
9.9g
4%
- Dietary Fiber 2g 8%
- Protein 3.5g 8%
* The % Daily Value tells you how much a nutrient in a serving of food contributes to a daily diet. 2,000 calories a day is used for general nutrition advice.
FAQ
पानी नी मे १ चम्मच सिट्रिक एसिड (नीबू का फूल), ३ चम्मच शक्कर, १/२ चम्मच नमक, २ चम्मच मूंगफली का तेल डाले सभीको अछेसे मिलाके उसमे बेसन डालके ढोकला बनाया जाता है।
ढोकला को एकदम सॉफ्ट और स्पंजी फुला हुआ बनाने के लिए बैटर मे सिट्रिक एसिड डाले और ढोकला स्टीम करने से पहले बेकिंग सोडा डालके ढोकले को स्टीम करने रख दे इसे ढोकला सॉफ्ट और स्पंजी बनेगा।
नहीं ईनो की जगह बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करेंगे तोहि ढोकला फूलेगा और स्पंजी बनेगा।