सेव भाजी | easy sev bhaji recipe in hindi 40 मिनट मे ?

तर्री मे डूबी क्रिस्पी सेव और मस्त टेस्ट ये सोचके मुमे पानी आ जाता है तो सेव भाजी को घरपर आसान तरीकेसे बनाये स्टेप बाय स्टेप sev bhaji recipe in hindi को फॉलो करे।

sev bhaji recipe in hindi

Table of Contents

सेव भाजी (sev bhaji recipe in hindi) बनाने की सामग्री

सूखा नारियल (किसा) १/४ / १/२ कप
तेल ५ से ६ चम्मच
प्याज़ २ कटे हुए
अदरक २ इंच
लहुसन १० से १२ कलिया
टमाटर १ बड़ा कटा हुआ
नमक
पानी
जीरा १/२ चम्मच
हींग १/४ चम्मच
कढ़ी पत्ते १२ से १५
प्याज़ १ बारीक़ कटा
तीखी लाल मिर्च पाउडर १ चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर १ चम्मच
हल्दी पाउडर १/४ चम्मच
जीरा पाउडर १/२ चम्मच
धनिया पाउडर १ चम्मच
गरम मसाला १/४ चम्मच
गरम पानी १ कप
हरा धनिया २० ग्राम

सेव भाजी (sev bhaji recipe in hindi) बनाने की विधि

kadhai me nariyal fry

सबसे पहले सूखा नारियल को भन्ने (रोस्ट) के लीये गैस पर एक पैन को हल्कासा गरम कर लेना है और उसमे १/४ सूखा नारियल (किसा हुआ) डाल देना है।

roasted nariyal

अब गैस को कम करके नारियल को धीरे धीरे अछेसे भुन्न है लाइट गोल्डन ब्राउन होने तक इसमे ५ से ६ मिनट का समय लगेगा भुन्नते समय करछी घुमाते रहना है नहीं तो नारियल जल जायेगा।

roasted nariyal

हल्का हल्का धीरे धीरे से कम गैस पर ५ मिनट भन्ने के बाद नारियल लाइट गोल्डन ब्राउन हो चूका होंगा फिर नारियल को बाउल मे निकाल के रख देना है। 

सेव भाजी (sev bhaji recipe in hindi) का वाटन कैसे बनाते है ?

kadhai me kata pyaz

फिर उसी पैन मे १ चम्मच तेल डालके गैस पर रखकर गरम कर लेना है। जब तेल गरम हो जाए तब उसमे २ कटे हुए प्याज़ डाल देना है।

kadhai me pyaz adrak aur lahsun

इसके साथ २ इंच अदरक और १० से १२ लहसुन की कलिया डाल देना है अब सारि चीज़ोको हाई फ्लेम पर एक दम तेज आंच पर अछेसे भुन्न है।

golden fry pyaz

जब तक प्याज़ गोल्डन ब्राउन नही हो जाते तब तक हाई गैस पर करछी घुमाते रहना है प्याज़ को गोल्डन होने मे ३ से ४ मिनट का समय लगेगा।

fry pyaz me tamator

प्याज़ होने के बाद उसमे १ बड़ा कटा हुआ टमाटर और १ पिंच नमक डालके करछी से घुमाते हुए लगभग १ से २ मिनट के लिए हाई फ्लेम पर पकाना है थोड़ा थोड़ा जो टमाटर है वो भुन्न जायेगा।

pyaz aur tamator fry

उसके बाद हल्कासा पानी का छीटा मारके ढक्कन लगा दीजिये और फ्लेम को कम कर दीजिये और जबतक टमाटर गल जाये तब तक टमाटर को पका लेना है इसको होने मे ३ से ४ मिनट का समय लगेगा।

pyaz aur tamator fry

४ मिनट बाद ढक्कन को निकालेंगे तो आप देखोगे टमाटर जो है वो अछेसे गल (पक) चुके होंगे और बाकि सारी चीज़े भी अछेसे पक चुकी है।

sev bhaji recipe mixture and paste

फिर पकने के बाद मिक्सचर को नारियल जिस बाउल मे रखा था वही डालके मिक्सचर को ठंडा होने देना है। ठंडा होने के बाद मिक्सचर का इस्तेमाल करके अच्छी सी पेस्ट (वाटन) बना लेना है।

सेव भाजी (sev bhaji recipe in hindi) के वाटन को तड़का कैसे देना है ?

kadhai me kadi patta aur pyaz

एक कढ़ाई ले उसमे ३ से ४ चम्मच तेल डालके गरम कर लीजिये तेल गरम होने के बाद इसमे १/२ चम्मच जीरा, १/४ चम्मच हींग, १२ से १५ कढ़ी पत्ते और १ बारीक़ कटा हुआ प्याज़ डालके अब हाई फ्लेम पर प्याज़ को पकाना है जब हल्कासा रंग पकड़ले तब तक ही पकाना है २ से ३ मिनट तक।

kadhai me kadi patta pyaz laal mirch powder garam masala haldi powder

प्याज़ पकने के बाद इसमें मसाले डालना है तो गैस को कम करके १ चम्मच तीखी लाल मिर्च पाउडर ,१ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर , १/४ चम्मच हल्दी पाउडर ,१/२ चम्मच जीरा पाउडर ,१ चम्मच धनिया पाउडर ,१/४ चम्मच गरम मसाला और थोडासा पानी डाले ताकि मसाले जले ना।

sev bhaji gravy

पानी डालने के बाद अच्छी तरह से करछी से घुमाते हुए पका लेना है २ से ३ मिनट तक मसालो को तकि मसाले अछेसे भून जाए और इसका जो तेल है वो अलग हो जाए और हल्कासा मिक्सचर जो है वो दर दरा हो जाए।

sev bhaji gravy me vaatan

२ से ३ मिनट भुने के बाद मसाला अछेसे पक चूका होंगा फिर इसमे जो वाटन बनाया था वो इसमें डालके अछेसे घुमाते हुए वाटन को मिक्स कर लेना है मसालों के साथ।

sev bhaji vaatan fry

फिर वाटन को और मसालो को साथ मे पकाना है बहुत अछेसे जब तक के वाटन का जो रंग है वो गहरा हो जाए वाटन का जो टेक्सचर वो क्रब्ली (टुकड़ो मे) हो जाये और तेल अछेसे छूट जाये इसको करने में ८ से ९ मिनट का समय लगेगा इस प्रोसेस को जरूर कीजिये नहीं तो आपकी सेव भाजी टेस्टी नहीं बनेगी।

sev bhaji tari

८ से ९ मिनट पकाने के बाद तेल अछेसे छूट चूका होंगा फिर इसमे गरम पानी डालना है इतना डाले की पतला रस्सा बन जाये और थोडासा नमक डालके अछेसे मिक्स कर लेना है।

sev bhaji tari ubal

अब रस्से को ४ से ५ मिनट तक उबाल आने तक पका लेना है पकने के बाद रस्सा थोडासा कम हो चूका होंगा और ऊपर अछेसे तेल छूट चूका होंगा जो कट है वो ऊपर आ गया होंगा अब रस्से को टेस्ट करके नमक को एडजस्ट कर लेना है।

tari me sev

फिर इसमे २ कप तीखी वाली सेव डाल देनी है थोडासा नीबू का रस डाल दे और १० ग्राम कटा हुआ हरा धनिया डालके अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है लगभग १ मिनट के लिए पका लेना है।

sev bhaji recipe

अगर क्रंची (क्रिस्पी) सेव रखनी है तो सेव डालते ही जल्दीसे खाने के लिए परोसे और अगर सॉफ्ट सेव पसंद है तो सेव डालके २ मिनट के पका लेना है और फिर इसे खाने के लिए परोसे।

sev bhaji recipe

२ मिनट पकने के बाद आपकी सेव भाजी बिल्कुल तैयार हो जाएगी मस्त सी तर्री बन चुकी होंगी और सेव भाजी की बढ़िया सी सुगंध आ रही होंगी अब इसे खाने के लिए परोसे।

परोसना

sev bhaji recipe in hindi

एक प्लेट ले उसमे एक वटि रख दे प्लेट मे रोटी, फुल्के, भाकरी परोसे फिर साइड में कटा प्याज़, लिम्बु और २ हरी मिर्च डाल दे। फिर छोटी वाटि मे गरमा सेव भाजी परोसे और उसके ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया और लिम्बु का रस डालके इसे खाये।

सेव भाजी | sev bhaji recipe in hindi

Recipe by pralobhCourse: Lunch, DinnerCuisine: maharashtraDifficulty: Medium
Servings

4

servings
Prep time

10

minutes
Cooking time

30

minutes
Calories

319

kcal
Total time

40

minutes

sev bhaji recipe in hindi | सेव भाजी

सेव भाजी (sev bhaji recipe) बनाने की सामग्री

  • सूखा नारियल (किसा) १/४ / १/२ कप

  • तेल ५ से ६ चम्मच

  • प्याज़ २ कटे हुए

  • अदरक २ इंच

  • लहुसन १० से १२ कलिया

  • टमाटर १ बड़ा कटा हुआ

  • नमक

  • पानी

  • जीरा १/२ चम्मच

  • हींग १/४ चम्मच

  • कढ़ी पत्ते १२ से १५

  • प्याज़ १ बारीक़ कटा

  • तीखी लाल मिर्च पाउडर १ चम्मच

  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर १ चम्मच

  • हल्दी पाउडर १/४ चम्मच

  • जीरा पाउडर १/२ चम्मच

  • धनिया पाउडर १ चम्मच

  • गरम मसाला १/४ चम्मच

  • गरम पानी १ कप

  • हरा धनिया २० ग्राम

सेव भाजी (sev bhaji recipe) बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक पैन को गरम करके उसमे १/४ सूखा नारियल (किसा हुआ) डालके कम गैस पर नारियल को धीरे धीरे भुन्न ले लाइट गोल्डन ब्राउन होने तक इसमे ५ से ६ मिनट का समय लगेगा।
  • ५ मिनट भन्ने के बाद नारियल लाइट गोल्डन ब्राउन हो चूका होंगा फिर नारियल को बाउल मे निकाल के रख देना है।
  • सेव भाजी का वाटन कैसे बनाते है ?
  • फिर उसी पैन मे १ चम्मच तेल डालके गैस पर रखकर गरम कर लेना है तेल गरम हो जाने के बाद उसमे २ कटे हुए प्याज़, २ इंच अदरक और १० से १२ लहसुन की कलिया डाल के सारि चीज़ोको हाई फ्लेम पर एकदम तेज आंच पर अछेसे भुन्ना है जब तक प्याज़ गोल्डन ब्राउन नही हो जाते तब तक इसमे ३ से ४ मिनट का समय लगेगा।
  • प्याज़ होने के बाद उसमे १ बड़ा कटा हुआ टमाटर और १ पिंच नमक डालके करछी से घुमाते हुए लगभग १ से २ मिनट हाई फ्लेम पर पकाना है फिर हल्कासा पानी का छीटा मारके ढक्कन लगा दीजिये और गॅस कम करके जबतक टमाटर गल जाये तब तक टमाटर को पका लेना है।
  • ४ मिनट बाद ढक्कन को निकालेंगे तो आप देखोगे टमाटर जो है वो अछेसे गल (पक) चुके होंगे और बाकि सारी चीज़े भी अछेसे पक चुकी होंगी फिर मिक्सचर को नारियल जिस बाउल मे रखा था वही डालके मिक्सचर को ठंडा होने देना है। ठंडा होने के बाद मिक्सचर का इस्तेमाल करके अच्छी सी पेस्ट (वाटन) बना लेना है।
  • सेव भाजी के वाटन को तड़का कैसे देना है ?
  • एक कढ़ाई मे ३ से ४ चम्मच तेल डालके गरम करके उसमे १/२ चम्मच जीरा, १/४ चम्मच हींग, १२ से १५ कढ़ी पत्ते और १ बारीक़ कटा हुआ प्याज़ डालके हाई फ्लेम पर प्याज़ को पकाना है जब हल्कासा रंग पकड़ले तब तक ही पकाना है २ से ३ मिनट तक।
  • प्याज़ पकने के बाद मसाले डालना है तो गैस कम करके १ चम्मच तीखी लाल मिर्च पाउडर ,१ चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर , १/४ चम्मच हल्दी पाउडर ,१/२ चम्मच जीरा पाउडर ,१ चम्मच धनिया पाउडर ,१/४ चम्मच गरम मसाला और थोडासा पानी डाले ताकि मसाले जले ना।
  • पानी डालने के बाद अच्छी तरह से करछी से घुमाते हुए पका लेना है २ से ३ मिनट तक मसालो को तकि मसाले अछेसे भून जाए।
  • २ से ३ मिनट भन्ने के बाद इसमे जो वाटन बनाया था वो डालके अछेसे घुमाते हुए वाटन को मिक्स करके वाटन और मसालो को साथ मे पकाना है जब तक के वाटन का जो रंग है वो गहरा हो जाए तब तक और तेल अछेसे छूट जाये इसको करने में ८ से ९ मिनट का समय लगेगा।
  • ८ से ९ मिनट पकाने के बाद इसमे गरम पानी डालना है इतना डाले की पतला रस्सा बन जाये और थोडासा नमक डालके अछेसे मिक्स करके रस्से को ४ से ५ मिनट तक उबाल आने तक पका लेना है।
  • फिर इसमे २ कप तीखी वाली सेव और नीबू का रस डाल दे और १० ग्राम कटा हुआ हरा धनिया डालके अछेसे मिक्स करके लगभग १ मिनट के लिए पकाना है अगर क्रंची (क्रिस्पी) सेव रखनी है तो सेव डालते ही जल्दीसे खाने के लिए परोसे और अगर सॉफ्ट सेव पसंद है तो सेव डालके २ मिनट पका लेना है और फिर इसे खाने के लिए परोसे।
  • २ मिनट पकने के बाद आपकी सेव भाजी बिल्कुल तैयार हो जाएगी मस्त सी तर्री बन चुकी होंगी और सेव भाजी की बढ़िया सी सुगंध आ रही होंगी अब इसे खाने के लिए परोसे।
  • परोसना
  • एक प्लेट ले उसमे एक वटि रख दे प्लेट मे रोटी,फुल्के ,भाकरी परोसे फिर साइड में कटा प्याज़ ,लिम्बु और २ हरी मिर्च डाल दे। फिर छोटी वाटि मे गरमा सेव भाजी परोसे और उसके ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया और लिम्बु का रस डालके इसे खाये।

नोट

  • ग्रेवी को थिक (गाढ़ा ) बनाने के लिए मिक्सचर (वाटन) खड़े मसालो का इस्तेमाल करे इसे तर्री गाढ़ी भी बनेगी और सब्जी का टेस्ट भी मस्त टेस्टी आएगा पर मसालो का इस्तेमाल कम से कम करे।
  • अगर आपको कुछ अलग तरीकेकी ग्रेवी बनानी है तो वाटन मे खड़े मसालों का इस्तेमाल करके आप ग्रेवी बना सकते है।
  • सेव भाजी के वाटन को अच्छी तरीकेसे पकाये तभी आपकी सेव भाजी टेस्टी बनेगी और तर्री भी मस्त सी बनेगी।

Nutrition Facts

4 servings per container

Serving Size100g


  • Amount Per ServingCalories319
  • % Daily Value *
  • Total Fat 26g 40%
    • Saturated Fat 3.6g 18%
    • Trans Fat 0.3g
  • Cholesterol 0mg 0%
  • Sodium 808mg 34%
  • Total Carbohydrate 20g 7%
    • Dietary Fiber 5.1g 21%
    • Sugars 5g
  • Protein 4.2g 9%

    * The % Daily Value tells you how much a nutrient in a serving of food contributes to a daily diet. 2,000 calories a day is used for general nutrition advice.

    टिप्णिया और सुझाव
    • ग्रेवी को थिक (गाढ़ा ) बनाने के लिए मिक्सचर (वाटन) खड़े मसालो का इस्तेमाल करे इसे तर्री गाढ़ी भी बनेगी और सब्जी का टेस्ट भी मस्त टेस्टी आएगा पर मसालो का इस्तेमाल कम से कम करे।
    • अगर आपको कुछ अलग तरीकेकी ग्रेवी बनानी है तो वाटन मे खड़े मसालों का इस्तेमाल करके आप ग्रेवी बना सकते है।
    • सेव भाजी के वाटन को अच्छी तरीकेसे पकाये तभी आपकी सेव भाजी टेस्टी बनेगी और तर्री भी मस्त सी बनेगी।
    FAQ

    सबसे इम्पोर्टेन्ट है टेस्ट तो भाजी टेस्टी बनाने के लिए उसका वाटन को बहुत ही ध्यान से और मात्रा के अनुसार बनाना पड़ता है वाटन ही सबसे महत्व का है उसे ही भाजी में और तर्री में टेस्ट आएगा।

    भाजी का वाटन टेस्टी बनाने के लिए नारियल को भून ले और साइड में निकाल के रख दे फिर पैन में कटा प्याज़ ,अदरक ,लहसुन डालके गोल्डन होने तक भून लेना है फिर उसमे टमाटर डालके पका लेना है और नारियल और मिक्सचर का पेस्ट बना लेना है इसे वाटन टेस्टी बनेगा।

    अगर आपको सेव भाजी क्रिस्पी चाहिए तो जब ग्रेवी मे सेव डालते है तो ज्यादा देर तक पकाना नहीं है जैसे ही आप सेव डालते है बस १ मिनट बाद पकाना बंद कर देना है और खाने के लिए परोसना है इसे आपको क्रिप्सी सेव भाजी मिलेगी।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top