instantly chakli recipe in hindi (चकली रेसिपी) 50 मिनट मे ?

चकली रेसिपी बहुत की पसंदीदा रेसिपी मे से एक रेसिपी है चकली तो सभी ने बनायीं होंगी पर मैंने कुछ नए तरीकेसे और अलग सामग्री से बनायीं है इसे चकली एकदम क्रिस्पी और टेस्टी बनेगी तो जरूर बनाके देखे।

चकली को ज्यादा तर इंडियन फेस्टिवल दिपावली मे बनाई जाती है चकली खाने मे क्रिस्पी और टेस्टी होती है इसका टेस्ट बहुत ही खट्टा मिट्टा आता है ये रेसिपी हर जगह वहा के तरीकेसे बनायीं जाती है महाराष्ट्र मे चावल के आटे से ज्यादा तर बनाते है चकली रेसिपी (chakli recipe in hindi) बनाना बहुत ही आसान है।

Table of Contents

चकली रेसिपी (chakli recipe in hindi ) बनाने की सामग्री

मैदा २ कप
मूंग दाल (पिली) १/२ कप
पानी १/२ कप
हरी मिर्च ३ और अदरक २ की पेस्ट
धनिया पाउडर १ चम्मच
जीरा पाउडर १/२ चम्मच
तीखी लाल मिर्च पाउडर १/२ चम्मच
हल्दी पाउडर १/४ चम्मच
हींग १/२ चम्मच
अजवाइन १ चम्मच
सफ़ेद तिल १ चम्मच
नमक स्वाद के हिसाब से
तेल २ ग्लास

चकली रेसिपी (chakli recipe n hindi) बनाने की विधि

maida in kapda

सबसे पहले चकली का डो बनाना है तो उसके लिए एक साफ कपड़ा ले लीजिये और उसके अंदर २ कप मैदा डाल देना है ताकि मैदे को स्टीम कर सके और साइड में स्टीमर में पानी डालके गरम कर ले।

maide ki potli

कपडे में मैदा डालने के बाद कपडे को साइड से फोल्ड करके कपडे की पोटली बना लेना है।

steamer me potli

पोटली बने के बाद गैस पर गरम करने रखा स्टीमर गरम होने के बाद उसमे स्टैंड रख दे या कोई रिंग या वाटी भी रख सकते फिर उसके ऊपर एक बर्तन रख दीजिये और उसके अंदर पोटली रख दे।

steamer

पोटली रखने के बाद स्टीमर का ढक्कन लगाकर १५ मिनट तक स्टीम कर लेना है।

paka hua maida

१५ मिनट होने के बाद पोटली निकाल के साइड में ठंडा होने दे ठंडा होने के बाद पोटली को खोल लेना है तो मैदा अछेसे जम जायेगा।

maida

उसे बड़े के बाउल मे निकाल लेना है और तोड़के उसको छुट्टा कर लेना है।

maida

फिर उसे छन्नी में डालके अछेसे चम्मच से घुमाते हुए छान लेना ताकि अच्छा पाउडर मिल जाये इस प्रोसेस को करने से मैदा पक जाता है और मोईन लगाएं की जरुरत नहीं पड़ती।

चकली रेसिपी (chakli recipe in hindi) के लिए मूंग दाल को पकाना कैसे है ?

moong dal

अब मैदे मे दाल डालकर एक आटा बनाना है तो पहले एक बाउल लेके उसमे पिली १/२ कप मूंग दाल डालके उसमे थोडासा पानी डालके अछेसे धो ले ऐसे ही २ से ३ बार धो लेना है।

moong dal in cooker

धोने के बाद एक प्रेशर कुकर ले और उसमे दाल डाल दे साथ ही में १/२ कप पानी भी डाल देना है ताकि दाल अछेसे गल जाये यानि अछेसे पक जाये।

paki moong dal in cooker

फिर कुकर का ढक्कन लगाकर ३ से ४ सिटी होने तक पका लेना है। पकने के बाद कुकर को ठंडा होने दे और फिर ढक्कन खोले तो दाल एकदम अछेसे पक चुकी होंगी।

moong dal ki past

अब दाल को मैश करना है तो एक मथनी से या चम्मच से अछेसे घोट लीजिये और एकदम स्मूथ कन्सिस्टेन्सी मे पेस्ट बना लीजिये इसको करने मे ३ से ४ मिनट का समय लगेगा।

moong dal ki past in cooker

पेस्ट होने के बाद पेस्ट को रूम टेम्प्रेचर पर आने तक ठंडा कर लेना है और फिर पेस्ट को मैदे मे डाल देना है।

चकली रेसिपी (chakli recipe in hindi) का मिक्सचर कैसे बनाते है ?

chakli mixture

मैदे मे दाल की पेस्ट डालने के बाद उसमे ३ हरी मिर्च और २ अदरक की पेस्ट, १ चम्मच धनिया पाउडर , १/२ चम्मच जीरा पाउडर ,१/२ चम्मच तीखी लाल मिर्च पाउडर, १/४ चम्मच हल्दी पाउडर, १/२ चम्मच हींग , १ चम्मच अजवाइन (क्रश करके) ,१ चम्मच सफ़ेद तिल और टेस्ट के हिसाब से नमक डाल दे।

maide me moong dal pest

फिर सभी चीज़ोको अछेसे मिला लेना है अछेसे मिक्स कर लेना है बिना कोई पानी का इस्तेमाल किये अछेसे मिक्स करने के बाद पता चलेगा की कितना पानी लगेगा तो थोड़ा थोड़ा पानी डालके मिक्स करते जाना है।

chakli mixture

थोड़ा थोड़ा पानी डालके गुंदते जाना है जैसे पूरी का आटा होता है वैसे ही बनाना है एक साथ पानी मत डाले थोड़ा थोड़ा पानी डालके गुंदना है।

chakli ka atta

अछि तरह से गुन्दने के बाद आपका आटा अछेसे बन चूका होंगा फिर उसको गीले कपडेसे ढक्कर रख देना है।

चकली रेसिपी को शेप कैसे करते है ?

kadhai me tel

चकली को शेप करने से पहले तेल को गरम करने गॅस पर रख देना है तो एक कढ़ाई लेके उसमे तेल डालके गॅस ऑन करके गरम होने देना है तब तक चकली शेप कर लेना है।

chakli sancha

चकली को शेप करने के लिए चकली का साचा ले। साचे मे पतली या मोटी जैसे आपको चकली बनानी होंगी उसके हिसाब से प्लेट लेके लगा लेना है।

chakli sancha ko tel lagana

साचे के अंदर थोडासा तेल लगा लेना है ताकि चकली को आसानी से शेप कर पाए। उसके बाद अपने हाथो पे भी हल्कासा तेल लगा लेना है।

chakli sancha me chakli atta

फिर चकली का थोडासा आटे को हाथो मे लेके थोडासा मसल लेना है। उसके बाद चकली आटे को साचे मे डालना है और बचे आटे पर कपड़ा ढक्कर रख देना है और फिर साचे के ढक्कन को लगा लेना है।

chakli shape

एक प्लेट ले लीजिये या बडासा ट्रे लेके उसमे चकली को शेप करना है पहला जो तरीका है वो साचे के हैंडल को घुमाये और साचे को गोल गोल घुमाये साचे को रोल करते हुए चकली का शेप कर लेना है।

chakli shape

शेप करने के बाद पलते (सरोतेसे) से उठाना है चकली को फ्राई करने के लिए।

chakli shape

दूसरा तरीका चकली की एक लाइन बना लीजिये फिर उस लाइन को हतोसे गोल गोल घुमाकर चकली शेप कर लेना है ये आसान तरीका है पर इसमे ज्यादा समय लगता है जैसे आपको सही लगता है वैसे ही सभी चकली बना लेना है।

चकली को फ्राई कैसे करते है ?

chakli tel me fry

गॅस पर रखा तेल अब तक गरम हो चूका होंगा फिर चकली को पलटे से उठाना है और तेल में धीरेसे डाल देना है जितनी चकली को आप आसानीसे तल पाए उतनी ही चकलिया तेल मे डालनी है।

chakli fry

चकली डालने के बाद गॅस को मध्यम आंच पर रखकर आराम से चकली को क्रिस्पी गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लेना है पर सरोते से बिलकुल भी घूमना नहीं है नहीं तो चकली टूट जाएगी।

chakli recipe in hindi

जब हल्कीसी ब्राउन हो जाये तब इसे घूमना है फिर थोड़ी देर मे चकली ब्राउन हो जाएगी मतलब चकली पक चुकी है तो उसे प्लेट मे निकाल लेना है।

chakli recipe in hindi (चकली रेसिपी) card

chakli recipe in hindi | चकली रेसिपी

Recipe by pralobhCourse: Snacks, starterCuisine: IndianDifficulty: Medium
Servings

4

servings
Prep time

10

minutes
Cooking time

40

minutes
Calories

205

kcal
Total time

1

hour 

10

minutes

चकली रेसिपी | chakli recipe in hindi | chakli recipe

चकली रेसिपी (chakli recipe) बनाने की सामग्री

  • मैदा २ कप

  • मूंग दाल (पिली) १/२ कप

  • पानी १/२ कप

  • हरी मिर्च ३ और अदरक २ की पेस्ट

  • धनिया पाउडर १ चम्मच

  • जीरा पाउडर १/२ चम्मच

  • तीखी लाल मिर्च पाउडर १/२ चम्मच

  • हल्दी पाउडर १/४ चम्मच

  • हींग १/२ चम्मच

  • अजवाइन १ चम्मच

  • सफ़ेद तिल १ चम्मच

  • नमक स्वाद के हिसाब से

  • तेल २ ग्लास

चकली रेसिपी (chakli recipe) बनाने की विधि

  • पहले चकली का आटा बनाना है तो उसके लिए एक साफ कपड़ा ले उसके अंदर २ कप मैदा डालके उसकी पोटली बना लेना है और साइड मे स्टीमर गरम करने रखे।
  • पोटली बने के बाद गैस पर गरम करने रखा स्टीमर गरम होने के बाद उसमे स्टैंड रख दे या कोई रिंग या वाटी रख के उसके ऊपर एक बर्तन रख दीजिये और उसके अंदर पोटली रख दे और १५ मिनट स्टीम कर ले।
  • १५ मिनट होने के बाद पोटली निकाल के साइड में ठंडा होने दे ठंडा होने के बाद पोटली को खोल लेना है तो मैदा अछेसे जम जायेगा उसे बड़े के बाउल मे निकाल लेना है और तोड़के उसको छुट्टा कर लेना है।
  • फिर उसे छन्नी में डालके अछेसे चम्मच से घुमाते हुए छान लेना ताकि अच्छा पाउडर मिल जाये।
  • चकली रेसिपी (chakli recipe) के लिए मूंग दाल को पकाना कैसे है ?
  • अब मैदे मे दाल डालकर एक आटा बनाना है तो पहले एक बाउल ले उसमे पिली १/२ कप मूंग दाल डालके उसमे थोडासा पानी डालके अछेसे २ बार धो ले।
  • धोने के बाद एक प्रेशर कुकर ले और उसमे दाल डाल दे साथ ही में १/२ कप पानी डालके फिर कुकर का ढक्कन लगाके ३ से ४ सिटी होने तक पका ले। पकने के बाद ठंडा होने दे।
  • अब दाल को मैश करना है तो एक मथनी से या चम्मच से अछेसे घोट लीजिये और एकदम स्मूथ कन्सिस्टेन्सी मे पेस्ट बना ले इसको करने मे ३ से ४ मिनट का समय लगेगा।
  • पेस्ट होने के बाद पेस्ट को रूम टेम्प्रेचर पर आने तक ठंडा कर लेना है और फिर पेस्ट को मैदे मे डाल देना है।
  • चकली का मिक्सचर कैसे बनाते है ?
  • मैदे मे दाल की पेस्ट डालने के बाद उसमे ३ हरी मिर्च और २ अदरक की पेस्ट, १ चम्मच धनिया पाउडर , १/२ चम्मच जीरा पाउडर ,१/२ चम्मच तीखी लाल मिर्च पाउडर, १/४ चम्मच हल्दी पाउडर, १/२ चम्मच हींग , १ चम्मच अजवाइन (क्रश करके) ,१ चम्मच सफ़ेद तिल और टेस्ट के हिसाब से नमक डालके सभीको मिला लेना है।
  • बिना कोई पानी का इस्तेमाल किये अछेसे मिक्स करना है फिर पता चलेगा की कितना पानी लगेगा तो थोड़ा थोड़ा पानी डालके मिक्स करते जाना है।
  • थोड़ा थोड़ा पानी डालके गुंदते जाना है जैसे पूरी का आटा होता है वैसे ही बनाना है एक साथ पानी मत डाले थोड़ा थोड़ा पानी डालके गुंदना है फिर आपका आटा तैयार हो जायेगा तो उसे कपडेसे ढक्कर रख देना है।
  • चकली को शेप कैसे करते है ?
  • चकली को शेप करे से पहले तेल को गरम करने गॅस पर रख देना है तो एक कढ़ाई ले उसमे तेल डालके गरम होने देना है तब तक चकली शेप कर लेना है।
  • चकली को शेप करने के लिए चकली का साचा ले। साचे मे पतली या मोटी जैसे आपको चकली बनानी होंगी उसके हिसाब से प्लेट लेके लगा लेना है और सांचे को अंदर से तेल लगाकर उसमे आटा डालके साचे के ढक्कन लगा ले।
  • एक प्लेट ले लीजिये या बडासा ट्रे लेके उसमे चकली को शेप करना है पहला जो तरीका है वो साचे के हैंडल को घुमाये और साचे को गोल गोल घुमाये साचे को रोल करते हुए चकली का शेप कर लेना है।
  • शेप करने के बाद पलते से उठाना है चकली को फ्राई करने के लिए दूसरा तरीका चकली की एक लाइन बना लीजिये फिर उस लाइन को हतोसे गोल गोल घुमाकर चकली शेप कर लेना है ये आसान तरीका है पर इसमे ज्यादा समय लगता है जैसे आपको सही लगता है वैसे ही सभी चकली बना लेना है।
  • चकली को फ्राई कैसे करते है ?
  • गॅस पर रखा तेल अब तक गरम हो चूका होंगा फिर चकली को पलटे से उठाना है और तेल में धीरेसे डाल देना है जितनी चकली को आप आसानीसे तल पाए उतनी ही चकलिया तेल मे डालनी है।
  • चकली डालने के बाद गॅस को मध्यम आंच पर रखकर आराम से चकली को क्रिस्पी गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लेना है पर सरोते से बिलकुल भी घूमना नहीं है नहीं तो चकली टूट जाएगी।
  • जब हल्कीसी ब्राउन हो जाये तब इसे घूमना है फिर थोड़ी देर मे चकली ब्राउन हो जाएगी मतलब चकली पक चुकी है तो उसे प्लेट मे निकाल लेना है।

  • लाइट और क्रिस्पी चकली बनाने के लिए सबसे पहले मैदे को स्टीम कर लेना है १५ मिनट के लिए और फिर उसे ठंडा होने के बाद छन्नी से छान लेना है इसे चकली क्रिस्पी बनेगी।
  • चकली आटा बनाते समय पानी बहुत इम्पोर्टेन्ट है पानी का इस्तेमाल संभल के करना है नहीं तो आटा अछेसे बनेगा नहीं तो थोड़ा थोड़ा पानी डालके आटे को गुंदना है।
  • अगर आपको गेहू का आटा इस्तेमाल करना हो तो कर सकते है आधा गेहू का आटा और आधा मैदा मिक्स करके इसे पोटली में डेल पका लेना है।

Nutrition Facts

4 servings per container

Serving Size100g


  • Amount Per ServingCalories207
  • % Daily Value *
  • Total Fat 9.4g 15%
    • Saturated Fat 4.2g 22%
  • Total Carbohydrate 50g 17%
    • Dietary Fiber 1g 4%
    • Sugars 1g
  • Protein 9g 18%

  • Iron 40%
  • Zinc 20%

* The % Daily Value tells you how much a nutrient in a serving of food contributes to a daily diet. 2,000 calories a day is used for general nutrition advice.

टिप्पणी और सुझाव

  • लाइट और क्रिस्पी चकली बनाने के लिए सबसे पहले मैदे को स्टीम कर लेना है १५ मिनट के लिए और फिर उसे ठंडा होने के बाद छन्नी से छान लेना है इसे चकली क्रिस्पी बनेगी।
  • चकली आटा बनाते समय पानी बहुत इम्पोर्टेन्ट है पानी का इस्तेमाल संभल के करना है नहीं तो आटा अछेसे बनेगा नहीं तो थोड़ा थोड़ा पानी डालके आटे को गुंदना है।
  • अगर आपको गेहू का आटा इस्तेमाल करना हो तो कर सकते है आधा गेहू का आटा और आधा मैदा मिक्स करके इसे पोटली में डेल पका लेना है।
FAQ

चकली तो बहुत तरीकेसे बनाई जाती है अलग अलग सामग्री का इस्तेमाल करके चकली बनायीं जाती है चावल के आटे से ज्यादा तर लोग बनाते है पर मैदे और मूंग दालक इस्तेमाल करके भी चकली टेस्टी बनाई जाती है।

जभी भी आप चकली को शेप करने जाते है तभी चकली टूट जाती है क्यू की चकली का जो आटा है वो सही तरीकेसे बनाया नही है आटा ज्यादा गिला बनाया होंगा या फिर ज्यादा सूखा होंगा इसके वजहसे चकली बनाते समय चकली टूट जाती है।

क्रिस्पी चकली बनाने के लिए सबसे पहले मैदे को स्टीम कर लेना है १५ मिनट के लिए और फिर उसे ठंडा होने के बाद छन्नी से छान लेना है इसे चकली क्रिस्पी बनेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top